कॉर्पोरेट करेंट अफेयर्स क्विज सेक्शन में व्यावसायिक क्षेत्र (कॉर्पोरेट जगत) में हो रही गतिविधियों से संबंधित क्विज होते हैं. मई 2012 के कॉर्पोरेट करेंट अफेयर्स क्विज सेक्शन के जरिये आप कॉर्पोरेट जगत में घट रही गतिविधियों से अवगत हो सकते हैं. इससे आपको बैंक पीओ, नाबार्ड, आरबीआई, एलआईसी, एमबीए, सिविल सेवा आदि विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी में सुविधा होगी.
1. नेतृत्व क्षमता के आधार पर टाटा समूह को एशिया की शीर्ष दस कंपनियों में से पांचवां स्थान मिला. वैश्विक परामर्श कंपनी हे समूह द्वारा जारी नेतृत्व क्षमता के आधार पर शीर्ष वैश्विक कंपनियों की सूची में कौन सी कंपनी को प्रथम स्थान पर रखा गया?
a. पीऐंडजी
b. आईबीएम
c. जनरल इलेक्ट्रिक
d. डेल
Answer: (c) जनरल इलेक्ट्रिक
2. सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक ऑफ इंडिया ने भारती एक्सा म्यूचुअल फंड की 51 प्रतिशत हिस्सेदारी खरीदी. शेष 49 प्रतिशत हिस्सा भारती एक्सा समूह के पास है. भारती एक्सा म्यूचुअल फंड का नया नाम _ _ _ _ _ _ _ _ रखा गया.
a. बैंक ऑफ इंडिया एक्सा इन्वेस्टमेंट मैनेजर्स
b. बैंक ऑफ इंडिया म्यूचुअल फंड
c. बैंक ऑफ इंडिया एक्सा म्यूचुअल फंड
d. बैंक ऑफ इंडिया एक्सा इन्वेस्टमेंट
Answer: (a) बैंक ऑफ इंडिया एक्सा इन्वेस्टमेंट मैनेजर्स
3. अमेरिका की आईटी कंपनी आइगेट ने 7 मई 2012 को अपने ब्रांड से पटनी के नाम को हटा दिया. आइगेट द्वारा पटनी के अधिग्रहण के बाद कंपनी का क्या नाम था?
a. आइगेट पटनी
b. पटनी आइगेट
c. आइ-पटनी
d. पटनी-आइ
Answer: (a) आइगेट पटनी
4. फॉर्च्यून पत्रिका द्वारा जारी फॉर्च्यून 500 कंपनियों में तेल कंपनी एक्सॉन मोबिल को प्रथम स्थान मिला. सूची में दूसरे स्थान की कंपनी कौन सी है?
a. जनरल मोटर्स
b. वालमार्ट
c. शेवरॉन
d. आर्सेलर मित्तल
Answer: (b) वालमार्ट
5. एचसीएल टेक्नोलॉजीज की इकाई एचसीएल अमेरिका ने मिशिगन में एक केंद्र स्थापित करने के लिए अमेरिका की किस कंपनी के साथ गठजोड़ किया?
a. कंज्यूमर्स एनर्जी
b. हेवलेट पैकर्ड
c. आईबीएम
d. सन माईक्रोसिस्टम्स
Answer: (a) कंज्यूमर्स एनर्जी
Comments
All Comments (0)
Join the conversation