यहां पर 10 से 16 सितंबर 2012 के मध्य भारत/विश्व के कारपोरेट जगत में घटित महत्त्वपूर्ण घटनाओं पर आधारित करेंट अफेयर्स क्विज दिए गए हैं. जो कि आईएएस/पीसीएस/एसएससी/बैंकिंग जैसी विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए अति उपयोगी हैं. अभ्यर्थी इसे पढ़कर अपनी तैयारी को पूर्णता प्रदान करें.
1. कार निर्माता कंपनी रेनो इंडिया ने भारत में अपनी सेडान कार स्काला 7 सितंबर 2012 को लांच की. रेनो किस देश की कंपनी है?
a. ब्रिटेन
b. फ्रांस
c. जर्मनी
d. जापान
Answer: (b) फ्रांस
2. सूचना प्रौद्योगिकी कंपनी टाटा कंसलटेंसी सर्विसेज (टीसीएस) ने महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना (मनरेगा) हेतु 103 करोड़ रुपए के समझौते पर 7 सितंबर 2012 को हस्ताक्षर किए. इस समझौते के तहत टाटा कंसलटेंसी सर्विसेज (टीसीएस) द्वारा भारत के किस राज्य को मनरेगा योजना हेतु आईसीटी समाधान उपलब्ध कराने का निर्णय लिया?
a. पंजाब
b. असम
c. तमिलनाडु
d. पश्चिम बंगाल
Answer: (d) पश्चिम बंगाल
3. सूचना प्रौद्योगिकी कंपनी इंफोसिस ने ग्लोबल मैनेजमेंट कंसलटेंसी फर्म लोडस्टोन का अधिग्रहण करने का निर्णय लिया. लोडस्टोन किस देश की कंपनी है?
a. अमेरिका
b. स्विट्जरलैंड
c. जापान
d. ब्रिटेन
Answer: (b) स्विट्जरलैंड
4. सूचना प्रौद्योगिकी शिक्षा प्रदान करने वाली कंपनी नेशनल इंस्टीटूट ऑफ इन्फार्मेशन टेक्नोलाजी (एनआईआईटी) लिमिटेड ने 11 सितंबर 2012 को किस सूचना प्रौद्योगिकी कंपनी से क्लाउड कम्प्यूटिंग की शिक्षा संबंधी समझौता किया?
a. माइक्रोसाफ्ट
b. इंफोसिस
c. विप्रो
d. टाटा कंसलटेंसी सर्विसेज (टीसीएस)
Answer: (a) माइक्रोसाफ्ट
5. लार्सन एंड टूब्रो समूह ने अपनी दो कंपनियों को एकीकृत करके नई सूचना प्रोद्योगिकी इकाई का गठन सितंबर के दूसरे सप्ताह में किया. इस समूह ने अपनी नई कंपनी का क्या नाम रखा?
a. एलएंडटी इंटीग्रेटेड इंजीनियरिंग सर्विसेज
b. एलएंडटी इंफोटेक
c. एलएंडटी टेक्नोलॉजी सर्विसेज
d. इनमें से कोई नहीं
Answer: (c) एलएंडटी टेक्नोलॉजी सर्विसेज
Comments
All Comments (0)
Join the conversation