यहां पर भारत एवं सम्पूर्ण संसार के कारपोरेट जगत में हुई महत्त्वपूर्ण गतिविधियों पर आधारित कुछ क्विज दिए गए हैं. यह क्विज 3 से 9 सितंबर 2012 के मध्य के हैं. इस क्विज को प्रतियोगी परीक्षाओं के विशेषज्ञों द्वारा तैयार कराया गया है. यह बैंकिंग/आईएएस/पीसीएस/एसएससी/रेलवे जैसी विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए अति महत्त्वपूर्ण एवं उपयोगी हैं.
1. सूचना प्रौद्योगिकी कंपनी टेक महिंद्रा ने हचिसन ग्लोबल सर्विसेज (एचजीएस) में कितने प्रतिशत हिस्सेदारी का अधिग्रहण 8.71 करोड़ डॉलर (484.03 करोड़ रुपए) में किया? यह जानकारी 4 सितंबर 2012 को दी गई.
a. 57 प्रतिशत
b. 51 प्रतिशत
c. 100 प्रतिशत
d. 52 प्रतिशत
Answer: (c) 100 प्रतिशत
2. टाटा मोटर्स ने किस बैंक के साथ अपनी कारों पर कर्ज देने के लिए समझौता किया? यह जानकारी टाटा मोटर्स ने 4 सितंबर 2012 को दी.
a. पंजाब नेशनल बैंक
b. जम्मू एंड कश्मीर बैंक
c. भारतीय स्टेट बैंक
d. आईसीआईसीआई बैंक
Answer: (b) जम्मू एंड कश्मीर बैंक
3. जिंदल बीवीआई (JBVI) ने कोयला कंपनी सीआईसी एनर्जी का अधिग्रहण 600 करोड़ रुपए (11.5 करोड अमेरिकी डालर) में किया. यह जानकारी जिंदल स्टील एंड पावर लिमिटेड ने 5 सितंबर 2012 को दी. सीआईसी एनर्जी किस देश की कंपनी है?
a. जापान
b. अमेरिका
c. कनाडा
d. भारत
Answer: (c) कनाडा
4. अमेरिकी पत्रिका फोर्ब्स ने एशिया-प्रशांत में सर्वश्रेष्ठ कारोबार करने वाली 50 कंपनियों की वर्ष 2012 की सूची 4 सितंबर 2012 को जारी की. इस सूची में भारत का कौन सा स्थान है?
a. प्रथम
b. द्वितीय
c. तृतीय
d. चतुर्थ
Answer: (b) द्वितीय
5. कार निर्माता कंपनी रेनो इंडिया ने भारत में अपनी सेडान कार स्काला 7 सितंबर 2012 को लॉन्च की. स्काला भारत में रेनो इंडिया द्वारा लॉन्च की गई 5वीं कार है. मूल रूप से रेनो किस देश की कंपनी है?
a. अमेरिका
b. जर्मनी
c. फ्रांस
d. ब्राजील
Answer: (c) फ्रांस
Comments
All Comments (0)
Join the conversation