बारहवीं पास हूं। बीबीए करना चाहती हूं, लेकिन मेरे पैरेंट्स ज्यादा फीस अफोर्ड नहीं कर सकते। क्या पीटीयू या किसी गवर्नमेंट कॉलेज से यह कोर्स किया जा सकता है? क्या पूरे देश में इसे मान्यताप्राप्त होगा?
कोई भी समस्या ऐसी नहीं होती, जिसका कोई न कोई समाधान नहीं होता। यदि आपका पूरा मन बीबीए करने का ही है, तो आप भी इसे करने का रास्ता निकाल सकती हैं। यह कोर्स पीटीयू के अलावा आपके नजदीकी विश्वविद्यालय में भी उपलब्ध हो सकता है, जहां आप कम फीस में यह कोर्स कर सकती हैं। इस बारे में पता करें। जहां तक फीस अफोर्ड न कर पाने की बात है, तो अपने पैरेंट्स को इस चिंता में न डालें, बल्कि खुद पहल करें और आस-पास के बच्चों को अपने घर बुलाकर या उनके घर जाकर ट्यूशन पढाएं। इससे आप अपनी पढाई के खर्च के साथ-साथ पॉकेटमनी की व्यवस्था भी कर सकती हैं।
क्या किसी गवर्नमेंट कॉलेज से बीबीए किया जा सकता है?
बारहवीं पास हूं बीबीए करना चाहती हूं, लेकिन मेरे पैरेंट्स ज्यादा फीस अफोर्ड नहीं कर सकते
Comments
All Comments (0)
Join the conversation