जम्मू और कश्मीर लोक सेवा आयोग ने सिविल सेवा (न्यायिक) प्रतियोगिता परीक्षा 2013 के लिए आवेदन-पत्र आमंत्रित किए हैं. पदों के लिए पात्र अभ्यर्थी निर्धारित फॉर्मेट में 27 जनवरी 2014 तक आवेदन कर सकते हैं. जम्मू और कश्मीर लोक सेवा आयोग जम्मू और कश्मीर के संविधान की धारा 128 के अंतर्गत 2 सितंबर 1957 को गठित किया गया था.
महत्त्वपूर्ण तिथियाँ
• आवेदन-पत्रों के लिए आरंभिक तिथि : 27 दिसंबर 2013
• आवेदन-पत्रों के लिए अंतिम तिथि : 27 जनवरी 2014
पदों का विवरण
• पद का नाम : सिविल सेवा (न्यायिक)
• पदों की संख्या : 12
आयु-सीमा
अभ्यर्थी की आयु 1 जनवरी 2013 को 18 से 35 वर्ष के बीच होनी चाहिए.
शैक्षिक योग्यता
• भारत में विधि द्वारा स्थापित किसी विश्वविद्यालय से विधि में स्नातक डिग्री; या
• इंग्लैंड या उत्तरी आयरलैंड का बैरिस्टर या स्कॉटलैंड में फैकल्टी ऑफ एडवोकेट्स का सदस्य या भारत सरकार द्वारा मान्यताप्राप्त कोई अन्य समकक्ष डिग्री.
आवेदन-शुल्क
आवेदन-पत्र ओएम अभ्यर्थियों के लिए रु.700/- (प्रोसेसिंग चार्जेज रु.10/- शामिल नहीं) और आरक्षित श्रेणी के अभ्यर्थियों के लिए रु.350/- (प्रोसेसिंग चार्जेज रु.10/- शामिल नहीं) का नकद भुगतान करके जम्मू और कश्मीर लोक सेवा आयोग, रेशम घर कॉलोनी, बक्शी नगर, जम्मू और पोलो ग्राउंड, श्रीनगर से प्राप्त किए जा सकते हैं.
वेतनमान : रु.27700-770-33090-920-40450-1080-44770
आवेदन कैसे करें
• पात्र अभ्यर्थी वेबसाइट में दिए गए निर्धारित आवेदन-फॉर्मेट में आवेदन कर सकते हैं.
• ओएमआर आवेदन-पत्र, भरे गए आवेदन-पत्र की फोटोकॉपी दस्तावेजों/प्रमाणपत्रों आदि के साथ इस प्रयोजन के लिए आयोग द्वारा दिए जाने वाले विशेष लिफाफे में जम्मू/श्रीनगर स्थित आयोग के कार्यालय में व्यक्तिगत रूप से या रजिस्टर्ड डाक से सचिव, जम्मू और कश्मीर लोक सेवा आयोग, रेशम घर कॉलोनी, बक्शी नगर, जम्मू/पोलो व्यू, श्रीनगर को 27 जनवरी 2014 से पूर्व प्रस्तुत करना है.
विस्तृत अधिसूचना
Comments
All Comments (0)
Join the conversation