देवी अहिल्या विश्वविद्यालय, इंदौर ने शिक्षण और गैर शिक्षण के कुल 178 पदों के लिए आवेदन पत्र आमंत्रित किया है. पात्र उम्मीदवार 02 मई 2016 तक निर्धारित प्रारूप के माध्यम से इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं.
देवी अहिल्या विश्वविद्यालय, इंदौर भर्ती 2016 के अंतर्गत कुल 178 पदों में से 44 पद प्रोफेसर के लिए है, 54 पद रीडर/ एसोसिएट प्रोफेसर के लिए है जबकि व्याख्याता के लिए 77 पद,क्राफ्ट टीचर,डायरेक्टर और हेड कंप्यूटर सेंटर के लिए 01 पद है.
रिक्तियों का विवरण:
प्रोफेसर - 44 पद
रीडर / एसोसिएट प्रोफेसर - 54 पद
व्याख्याता / एसोसिएट प्रोफेसर - 77 पद
क्राफ्ट शिक्षक 01 पद
निदेशक 01 पद
हेड कंप्यूटर केंद्र-01 पद
प्रोफेसर के लिए पात्रता: (भौतिकी, रसायन विज्ञान, सांख्यिकी, अर्थशास्त्र, जैव रसायन, गणित, जीवन विज्ञान, भाषा और संस्कृति, कानून, पत्रकारिता एवं जन संचार,): सम्बंधित विषय में पीएच.डी. के साथ ही अन्य पदों से सम्बंधित विस्तृत शैक्षिक योग्यता की जानकारी के लिए अधिसूचना पर क्लिक करें.
योग्य उम्मीदवार निर्धारित प्रारूप के माध्यम से संस्थान के अधिकारिक वेबसाइट www.dauniv.ac.in से या नीचे दिए गए लिंक से फॉर्म डाउनलोड करें और आवश्यक दस्तावेजों के साथ 02 मई 2016 तक उसे इस पत्ते पर भेज दें- डिप्टी रजिस्ट्रार (स्थापना), देवी अहिल्या विश्वविद्यालय, आर एन टी मार्ग, इंदौर-452001(मध्य प्रदेश).
महत्वपूर्ण तिथियां:
आवेदन की अंतिम तिथि: 02 मई 2016
Comments
All Comments (0)
Join the conversation