नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ फैशन टेक्नोलॉजी (एनआईएफटी), नई दिल्ली ने वस्त्र मंत्रालय के अंतर्गत विभिन्न स्थानों के लिए संविदा आधार पर सीधी भर्ती या प्रतिनियुक्ति आधार पर कैंपस निदेशक और अन्य पदों की भर्ती के लिए आवेदन-पत्र आमंत्रित किए हैं. इन पदों के लिए पात्र अभ्यर्थी निर्धारित प्रारूप में 21 अक्तूबर 2016 (सायं 05:00 बजे) तक आवेदन कर सकते हैं.
महत्त्वपूर्ण तिथियाँ :
आवेदन करने की अंतिम तिथि :21 अक्तूबर 2016
पदों का विवरण :
पदों का नाम :
- कैंपस निदेशक– 04 पद [संविदा/प्रतिनियुक्ति]
- निदेशक (वित्त और लेखा) – 01 पद [संविदा/प्रतिनियुक्ति]
- प्रोजेक्टइंजीनियर – 01 पद [संविदा/प्रतिनियुक्ति]
- रजिस्ट्रार – 01 पद [प्रतिनियुक्ति]
- उप निदेशक (वित्त और लेखा) – 07 पद [संविदा/प्रतिनियुक्ति]
- लेखा अधिकारी – 05 पद [संविदा/प्रतिनियुक्ति]
- सतर्कता अधिकारी – 01 पद [प्रतिनियुक्ति] [Deputation]
- सहायक डाटाबेसएडमिनिस्ट्रेटर – 01 पद [संविदा]
- सॉफ्टवेयरइंजीनियर – 01 पद [संविदा]
- जूनियरसॉफ्टवेयरइंजीनियर – 03 पद [संविदा]
पात्रता-मानदंड :
शैक्षिक योग्यता :
- कैंपस निदेशक : उपयुक्त अनुशासन में स्नातकोत्तर डिग्री या समकक्ष.
- निदेशक (वित्त और लेखा) : सीए/आईसीडब्ल्यूए/एमबीए (वित्त).
- प्रोजेक्ट इंजीनियर : संबंधित क्षेत्र में एमई.
- रजिस्ट्रार/सतर्कता अधिकारी : उपयुक्त अनुशासन में स्नातक या स्नातकोत्तर डिग्री.
- लेखा अधिकारी : एमबीए (वित्त).
- सहायक डाटाबेस एडमिनिस्ट्रेटर : संबंधित अनुशासन में एमई/एमटेक/एमसीए/एमएससी.
- सॉफ्टवेयर इंजीनियर/जूनियर सॉफ्टवेयर इंजीनियर : कंप्यूटर साइंस या सूचना प्रौद्योगिकी में बीटेक/बीसीए/एमएससी.
प्रतिनियुक्ति आधार पर:
केंद्र या राज्य सरकार या सार्वजनिक क्षेत्र उपक्रमों या स्वायत्त निकायों आदि में कार्यरत अधिकारी :
- जो मूल संवर्ग या विभाग में नियमित आधार पर सदृश या समकक्ष पद धारण किए हों; या
- जिन्हें ठीक निचले या समकक्ष वेतनमान में नियमित सेवा का 05 (पाँच) वर्षों का प्रासंगिक अनुभव हो;और
- जो ऊपर बताए अनुसार स्नातक या स्नातकोत्तर डिग्री या समकक्ष धारण किए हों.
अपेक्षित अनुभव :
- कैंपस निदेशक : 20 वर्ष
- निदेशक (वित्त और लेखा) : 15 वर्ष
- प्रोजेक्टइंजीनियर/उप निदेशक (वित्त और लेखा)/लेखा अधिकारी : 05 वर्ष
सहायक डाटाबेस एडमिनिस्ट्रेटर
- सतर्कता अधिकारी : 03/05 वर्ष (जो लागू हो)
- सॉफ्टवेयर इंजीनियर/जूनियर सॉफ्टवेयर इंजीनियर : 02 वर्ष
आयु-सीमा :
संविदा : 55 वर्ष से अधिक नहीं.
प्रतिनियुक्ति : आवेदन-पत्र प्राप्त होने की अंतिम तिथि को 56 वर्ष से अधिक नहीं.
ओबीसी/एससी/एसटी/पीडब्ल्यूडी/अन्य : नियमानुसार.
चयन-प्रक्रिया :
शॉर्टलिस्ट किए गए अभ्यर्थियों का चयन प्रशासन द्वारा आयोजित लिखित परीक्षा और कौशल परीक्षा (जहाँ लागू हो) और/या व्यक्तिगत साक्षात्कार (जहाँ लागू हो) में निष्पादन के आधार पर किया जाएगा.
आवेदन कैसे करें :
पात्र अभ्यर्थी इन पदों के लिए निर्धारित प्रारूप में पूर्ण बायोडाटा एवं अन्य विवरण के साथ आवेदन कर सकते हैं और आवश्यक दस्तावेजों के साथ अपने आवेदन-पत्र 21 अक्तूबर 2016 को सायं 05:00 बजे तक कार्यालय, रजिस्ट्रार, एनआईएफटी कैंपस, हौज खास, निकट गुलमोहर पार्क, नई दिल्ली– 110 016को भेज सकते हैं.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation