2010 में होने वाले कॉमनवेल्थ गेम्स को देखते हुए कहा जा सकता है कि आने वाले दिनों में हॉस्पिटैलिटी क्षेत्र की मांग में बढोतरी होने वाली है। यही कारण है कि इस क्षेत्र से संबंधित अनेक कोर्स विभिन्न संस्थानों में उपलब्ध हैं और जरूरत को देखते हुए कम अवधि के नए कोर्स शुरू भी किए जा रहे हैं।
विशेषज्ञों की मानें, तो इस तरह के कोर्स इसलिए शुरू किए जा रहे हैं, ताकि आने वाले दिनों में इस क्षेत्र में ट्रेंड प्रोफेशनल्स की संख्या में किसी तरह की कमी न हो। इसके लिए कुछ संस्थान प्रतिष्ठित शिक्षण संस्थानों से गठजोड भी कर रहे हैं। अगर आप इस इंडस्ट्री में जाने के इछुक हैं, तो दिल्ली यूनिवर्सिटी के वोकेशनल कोर्स में प्रवेश लिया जा सकता है। दिल्ली यूनिवर्सिटी ने इसके लिए यूईआई ग्लोबल स्कूल से गठजोड किया है। यह कोर्स इस तरह से डिजाइन किया गया है कि स्टूडेंट्स इसके साथ अपनी ग्रेजुएशन भी कर सकते हैं। हफ्ते में तीन दिन क्लासेज लगती हैं और प्रत्येक सेशन 90 मिनट का होता है।
विशेषज्ञों के मुताबिक, इस कोर्स का मुख्य उद्देश्य स्टूडेंट्स को सर्विस इंडस्ट्री के कई पहलुओं से परिचित कराना है। इस क्षेत्र के एक्सपर्ट मानते हैं कि जिस तरह से कॉरपोरेट कल्चर में बदलाव आ रहा है, इस कोर्स की मदद से स्टूडेंट्स को अपने प्रोफेशनल स्किल्स निखारने में मदद मिलेगी। इस कोर्स में प्रवेश के लिए एक परीक्षा भी होगी, जो अभ्यर्थी इस परीक्षा में उत्तीर्ण होंगे, उन्हीं को यह कोर्स करने का अवसर मिलेगा।
परीक्षा में एक जनरल एप्टीट्यूड टेस्ट और पर्सनल इंटरव्यू देना होता है। एप्टीट्यूड टेस्ट बारहवीं के स्तर का होगा। पर्सनल इंटरव्यू एक तरह से व्यक्तित्व परीक्षण होता है, जिसके माध्यम से अभ्यर्थी की मानसिक क्षमता का आकलन किया जाता है। इसके लिए फीस भी निर्धारित है। यदि आरक्षण के दायरे में आते हैं, तो सरकारी नियमानुसार फीस में छूट भी मिलेगी।
हॉस्पिटैलिटी लाइफ स्टाइल पर्सनल प्रोग्राम
शैक्षिक योग्यता- 12वीं पास
अवधि- 3 माह
इंस्टीट्यूट- यूईआई ग्लोबल और दिल्ली यूनिवर्सिटी
वेबसाइट- http://www.uei-global.com/
एंटरप्राइजेज सॉल्यूशंस
जिस तरह से भारत दुनियाभर में आईटी और आउटसोर्सिंग सर्विसेज का ग्लोबल हब बन रहा है, उसे देखते हुए साफ है कि भविष्य में ग्लोबल डिमांड को पूरा करने के लिए प्रशिक्षित कर्मियों की जरूरत होगी। मैरिनो सर्विसेज लिमिटेड ने प्रोफेशनल ट्रेनिंग के लिए इनफॉर के साथ समझौता किया है, जिसमें इनफॉर ईआरपी एलएन पर ट्रेनिंग और सर्टिफिकेशन सुविधा दी जाएगी। इनफॉर ईआरपी एलएन वह सर्विस है, जो कंपनियों के काम में कुशलता के साथ उनकी लागत को भी कम करने में मदद करती है।
दूसरे शब्दों में कहें, तो इनफॉर ईआरपी एलएन एक एडवांस सॉल्यूशन है, जो दुनियाभर की बिजनेस कंपनियों के विभिन्न विभागों जैसे-फाइनेंस, वेयरहाउसिंग, फ्रेट मैनेजमेंट की लागत को कम करने में मदद करती है। इसके तहत इनफॉर ईआरपी एलएन में फाइनेंस, डिस्ट्रीब्यूशन, मैन्युफैक्चरिंग, सर्विस, टूल्स ऐंड टेक्नोलॉजी और प्रोजेक्ट्स में प्रोग्राम कराए जाते हैं और ये सभी प्रोग्राम 240 घंटे की समयावधि में खत्म हो जाते हैं। यदि आपकी रुचि इसमें है, तो आपके लिए यह बेहतर विकल्प हो सकता है।
एंटरप्राइजेज सॉल्यूशंस
शैक्षिक योग्यता- ग्रेजुएट
अवधि- 240 घंटे
इंस्टीट्यूट- एमएसएल एंटरप्राइज सॉल्यूशन अकादमी, नई दिल्ली
वेबसाइट- www.merinoservices.com /mesa
Comments
All Comments (0)
Join the conversation