पश्चिमी नेवेल कमांड ने स्टेनोग्राफर, एलडीसी, चपरासी और विभिन्न विधाओं में ट्रेड्समैन के पदों पर भर्ती हेतु आवेदन आमंत्रित किये हैं. इन पदो हेतु आवेदन करने के योग्य व इच्छुक उम्मीदवार निर्धारति पारूप पर आवेदन कर सकते हैं.
महत्वपूर्ण तिथियां
पंजीकरण आरंभ होने की तिथि: 19 अगस्त 2014 (विज्ञापन के प्रकाशन की तिथि से 3 दिनों के पश्चात)
पंजीकरण समाप्त होने की तिथि: 03 सितंबर 2014 (पंजीकरण आरंभ होने की तिथि से 15 दिनों के पश्चात)
पदों का विवरण
- स्टेनोग्राफर – 12 पद
- लोवर डिविजन क्लर्क – 177 पद
- सिविलियन मोटर ड्राइवर (सामान्य श्रेणी) – 11 पद
- चपरासी – 16 पद
- ट्रेड्समैन स्किल्ड – 54 पद
- ट्रेड्समैन मेट (हैमर मैन) – 1 पद
- ट्रेड्समैन स्किल्ड (सिर्फ करवार हेतु) – 278 पद
- ट्रेड्समैन मेट (सिर्फ करवार हेतु) – 1 पद
Comments
All Comments (0)
Join the conversation