मैं हायर स्टडी के लिए विदेश भी जाना चाहता हूं। मैंने बारहवीं (नॉन-मेडिकल) के बाद कंप्यूटर साइंस में तीन साल का डिप्लोमा किया है, लेकिन आर्थिक व पारिवारिक कारणों से मैं अपनी पढाई जारी नहीं रख सका। कृपया बताएं कि बेहतर भविष्य के लिए अब मुझे क्या करना चाहिए?
फिलहाल तो बेहतर यही होगा कि आप सीएस में डिप्लोमा को बेकार न जाने दें और इसका उपयोग करें। अगर खुद को मार्केट के अनुसार अपडेट नहीं पा रहे हैं, तो दिल्ली जैसे किसी महानगर में आकर सैन, नैस, डैस, डी2डी, इवा के साथ-साथ सीसीएनए, एनप्लस, रेड हैट, लैन-वैन-मैन आदि की एडवांस ट्रेनिंग ले लें। इस दौरान खुद अपनी पसंद का मूल्यांकन करने का प्रयास करें। इससे पता चल सकेगा कि आगे कौन सा कोर्स करना आपके लिए ज्यादा उपयोगी हो सकता है। स्वयं को आज के अनुसार ढाल कर आप कुछ भी कर सकते हैं और अपनी रुचि के अनुसार विदेश से उच्च शिक्षा भी हासिल कर सकते हैं, लेकिन सबसे पहले प्रैक्टिकल बनें और सोचें।
(कोर्स व कॅरियर से संबंधित अपने सवाल josh@jagran.com पर आप मेल कर सकते हैं।)
अरुण श्रीवास्तव
बेहतर भविष्य के लिए अब मुझे क्या करना चाहिए?
मैं हायर स्टडी के लिए विदेश भी जाना चाहता हूं मैंने बारहवीं (नॉन-मेडिकल) के बाद कंप्यूटर साइंस में तीन साल का डिप्लोमा किया है, लेकिन आर्थिक व पारिवारिक कारणों से मैं अपनी पढाई जारी नहीं रख सका
Comments
All Comments (0)
Join the conversation