भारतीय नौसेना ने नेवल अकादमी (आईएनए) एझ़िमाला, केरल के एग्जीक्यूटिव(सामान्य सेवा/हाइड्रो कैडर/ आईटी) एवं तकनीकी शाखा में शॉर्ट सर्विस कमीशन के अधिकारी के रूप में इंजीनियर के पदों पर भर्ती के लिए जून 2015 के पाठ्यक्रम के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं.
इन पदों के लिए अर्हता रखने वाले योग्य उम्मीदवार निर्धारित प्रारूप में 16 सितंबर 2014 से पहले आवेदन कर सकते हैं.
महत्तवपूर्ण तिथियाँ
पंजीकरण शुरू होने की तारीख: 16 अगस्त 2014
पंजीकरण की अंतिम तिथि: 06 सितंबर 2014
पदों का विवरण
एग्जीक्यूटिव (जीएस) हाइड्रो कैडर: 01 पद
एग्जीक्यूटिव (आईटी): 01 पद
इंजीनियरिंग(ई) शाखा: 01 पद
इंजीनियरिंग(एल) शाखा: 01 पद
इंजीनियरिंग शाखा: 01 पद
एलैक्ट्रिकल शाखा: 01 पद
नेवल आर्किटेक्चर: 01 पद
पात्रता की शर्तें
शैक्षणिक योग्यता
एग्जीक्यूटिव (जीएस)/हाइड्रो कैडर: बीई/बी.टेक(किसी भी विषय से)
एग्जीक्यूटिव (आईटी)
बीई/बी.टेक (कंप्यूटर साइंस/कंप्यूटर इंजीनियरिंग/आईटी)
बी.एससी(आईटी)
एम.टेक (कंप्यूटर मैन साइंस)
एम.एससी (कंप्यूटर) बीसीए/एमसीए
इंजीनियरिंग(ई) शाखा
मैकेनिकल
मैरिन
ऑटोमेटिव ऑनली ब्रांच
मैट्रोनिक्स
इंडस्ट्रीयल एंड प्रोडक्शन मैन
मैटालर्जी
एरोनॉटिकल/एरोस्पेस
बीएस मैरिन इंजीनियरिंग
एलैक्ट्रिकल(एल) शाखा
एलैक्ट्रिकल
एलैक्ट्रोनिक्स
टैली ऑनली ब्रांच कम्यूनिकेशन
इंस्ट्रूमैंटेशऩ मैन
इंस्ट्रूमैंटेशऩ एंड कंट्रोल इंजीनियरिंग
एलैक्ट्रोनिक्स एंड इंस्ट्रूमैंटेशऩ
एलैक्ट्रोनिक्स एंड कम्यूनिकेशन
पॉवर इंजीनियरिंग
कंट्रोल सिस्टम
पॉवर एलैक्ट्रोनिक्स
इंजीनियरिंग ब्रांच
मैकेनिकल
मैरिन
ऑटोमेटिव ऑनली
मैट्रोनिक्स
इंडस्ट्रीयल एंड प्रोडक्शन मैन
मैटालर्जी
एरोनॉटिकल/एरोस्पेस
बीएस मैरिन इंजीनियरिंग
इंस्ट्रूमैंटेशऩ
इंस्ट्रूमैंटेशऩ एंड कंट्रोल
ऑटोमेशन एंड रोबोटिक्स
इंडस्ट्रीयल इंजीनियरिंग एंड मैनेजमेंट
प्रोडक्शऩ इंजीनियरिंग
एलैक्ट्रिकल ब्रांच
एलैक्ट्रिकल
एलैक्ट्रोनिक्स
कंट्रोल ऑनली
टैलीकम्यूनिकेशन
इंस्ट्रूमैंटेशऩ मैन
पॉवर इंजीनियरिंग
एलैक्ट्रोनिक्स एंड कम्यूनिकेशन
कंट्रोल सिस्टम
पॉवर एलैक्ट्रोनिक्स
नेवल आर्किटेक्चर
मैकेनिकल
सिविल
एरोनॉटिकल मैन एंड एरोस्पेस
मैटालर्जी
नेवल आर्किटेक्चर
आयु सीमा
19.5 -25 वर्ष
चयन प्रक्रिया
अभ्यर्थियों का चयन लिखित परीक्षा एवं साक्षात्कार के आधार पर किया जाएगा.
आवेदन कैसे करें
योग्य अभ्यर्थी ऑनलाइन माध्यम से ई आवेदन कर सकते है जो www.nausena-bharti.nic.in. पर उपलब्ध है.
आवेदन पत्र अन्य आवश्यक दस्तावेजों के साथ 16 सितंबर 2014 से पहले तक पोस्ट बॉक्स संख्या 04, पोस्ट ऑफिस चाणक्यपुरी, नई दिल्ली-110021 के पते पर भेजें.

Comments
All Comments (0)
Join the conversation