भारतीय फसल प्रसंस्करण तकनीकी संस्थान (आईआईसीपीटी), तमिलनाडु ने निर्धारित अर्हता रखने वाले योग्य उम्मीदवारों से आईआईसीपीटी तंजावुर(तमिलनाडु) में विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं.
इन पदों के लिए योग्य उम्मीदवार 25 अगस्त 2014 को शाम 05 बजे से पहले तक आवेदन कर सकते हैं.
महत्तवपूर्ण तिथियाँ
- पंजीकरण शुरू होने की तारीख: 28 जुलाई 2014
- आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि: 25 अगस्त 2014 को शाम 05 बजे से पहले
पदों का विवरण
पद का नाम व संख्या
सहायक प्रोफेसर: 03 पद
सहायक लेखा अधिकारी: 01 पद
प्रयोगशाला तकनीशियन(टी 3): 01 पद
प्रयोगशाला तकनीशियन(टी 1): 01 पद
शैक्षणिक योग्यता/अर्हता
शैक्षणिक योग्यता प्रमाणित बोर्ड/विश्वविद्यालय/संस्थान की मानी जाएगी
पद संख्या 01
संबंधित विषय में स्नात्कोत्तर की डिग्री। संबंधित क्षेत्र में पीएच.डी किए हुए अभ्यर्थियों को प्राथमिकता दी जाएगी। अभ्यर्थियों का राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा (एनईटी) पास होना जरूरी है।
पद संख्या 02
केंद्र/संघ क्षेत्रों/राज्य सरकार के अधीन विभिन्न विभागों में कार्यरत नियमित अधिकारी। एसएएस अथवा समकक्ष परीक्षा उत्तीर्ण होना आवश्यक
पद संख्या 03
फूड साइंस अथवा समकक्ष विषय में स्नातक की डिग्री
पद संख्या 04
दसवीं उत्तीर्ण होने के साथ फूड एवं बेकरी उत्पादों में क्राफ्टमैनशिप का एक वर्षीय सर्टिफिकेट कोर्स
आयु सीमा एवं छूट
पद संख्या 01 के लिए: अधिकतम 30 वर्ष (पीएच.डी की डिग्रीधारियों के लिए 33 वर्ष)
पद संख्या 02 के लिए: डेपुटेशन पर हुई नियुक्तियों के लिए अधिकतम 56 वर्ष
पद संख्या 03 के लिए: अधिकतम 30 वर्ष
आईसीटीपी कर्मचारियों के लिए कोई आयु सीमा नहीं है।
वेतनमान
पद संख्या 01 के लिए
पे बैंड-3 और वेतनमान 15,600 से 39,100 + 6,000 रूपए प्रतिमाह
पद संख्या 02 के लिए
पे बैंड-2 और वेतनमान 9,300 से 34,800 + 4,200 रूपए प्रतिमाह
पद संख्या 03 के लिए
पे बैंड-1 और वेतनमान 5,300 से 20,200 + 2,800 प्रतिमाह
पद संख्या 04 के लिए
पे बैंड-1 + ग्रेड पे 2,000
आवेदन शुल्क
डिमांड ड्राफ्ट के रूप में आवेदन शुल्क (नॉन रिफंडेबल) 500 रूपए ‘’निदेशक, भारतीय फसल प्रसंस्करण तकनीकी संस्थान, तंजावुर-613005’’ के नाम से तंजावुर में देय हो। अनुसूचित जाति/जनजाति के उम्मीदवारों को कोई फीस नहीं देनी होगी।
आवेदन कैसे करें
इच्छुक उम्मीदवार निर्धारित प्रारूप में अपना आवेदन प्रमाणपत्रों की अभिप्रमाणित प्रति जैसे जन्म प्रमाणपत्र, शैक्षणिक प्रमाणपत्रों, अनुभव से संबंधित प्रमाणपत्र, वर्ग (अनुसूचित जाति/जनजाति/निशक्तता), डिमांड ड्राप्ट आदि ‘’निदेशक, भारतीय फसल प्रसंस्करण तकनीकी संस्थान, पुडुकोट्टाई सड़क, तंजावुर-613005’’ के नाम 25 अगस्त 2014 की शाम 05 बजे से पहले तक आवेदन कर सकते हैं।

Comments
All Comments (0)
Join the conversation