भारतीय सेना ने अविवाहित/विवाहित पुरुषों और अविवाहित महिलाओं के साथ-साथ युद्ध में हताहत सेना-कार्मिकों के आश्रितों से भी एनसीसी विशेष प्रवेश योजना 36वाँ पाठ्यक्रम - अक्तूबर 2014 के माध्यम से शॉर्ट सर्विस कमीशन प्रदान करने के लिए आवेदन-पत्र आमंत्रित किए हैं. पदों के लिए पात्र अभ्यर्थी निर्धारित फॉर्मेट में अपने आवेदन-पत्र 31 जनवरी 2014 तक भेज सकते हैं. भारतीय सेना भारतीय सशस्त्र बलों की थल-शाखा है, जो विशालतम भी है. यह देश की राष्ट्रीय सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए जिम्मेदार है.
महत्त्वपूर्ण तिथि
• NCC Bn/Gp HQ में आवेदन-पत्र प्राप्त होने की आखिरी तारीख : 31 जनवरी 2014
• Dte Gen NCC से Rtg Dte को आवेदन-पत्र प्राप्त होने की आखिरी तारीख : 28 फरवरी 2014
रिक्तियों का विवरण
पद का नाम : एनसीसी विशेष प्रवेश योजना 36वाँ पाठ्यक्रम - अक्तूबर 2014 के माध्यम से शॉर्ट सर्विस कमीशन
• एनसीसी पुरुष : 50 पद
• एनसीसी महिलाएँ : 4 पद
पदों की कुल संख्या : 54
आयु-सीमा
अभ्यर्थी की आयु 19 से 25 वर्ष के बीच होनी चाहिए.
शैक्षिक योग्यता
• अभ्यर्थी के पास न्यूनतम 50% सकल अंकों के साथ किसी मान्यताप्राप्त विश्वविद्यालय की डिग्री होनी चाहिए.
• अभ्यर्थियों ने एन.सी.सी. के सीनियर डिविजन/विंग में न्यूनतम दो शैक्षणिक वर्षों तक कम किया हो
• अभ्यर्थियों ने एन.सी.सी. की 'सी' सर्टिफिकेट परीक्षा में न्यूनतम 'बी' ग्रेड प्राप्त किया हो.
चयन-प्रक्रिया
अभ्यर्थियों का चयन आवेदन-पत्रों की जाँच/शॉर्टलिस्टिंग और एसएसबी साक्षात्कारों के आधार पर किया जाएगा.
आवेदन कैसे करें
• पात्र अभ्यर्थी अधिसूचना में दिए गए निर्धारित आवेदन-फॉर्मेट में आवेदन कर सकते हैं.
• हर दृष्टि से विधिवत भरा हुआ आवेदन-पत्र कक्षा X के प्रमाणपत्र, डिग्री/प्रोविजनल डिग्री, एनसीसी 'सी' सर्टिफिकेट और युद्ध में हताहत सेना-कार्मिकों के आश्रित होने के दस्तावेज की प्रतियों के साथ निकटतम ओसी, एनसीसी यूनिट को भेजा जाना चाहिए, जहाँ से एनसीसी 'सी' सर्टिफिकेट जारी किया गया है.
विस्तृत अधिसूचना
Comments
All Comments (0)
Join the conversation