भारतीय स्टेट बैंक ने भारतीय स्टेट बैंक पीओ 2016 की अधिसूचना जारी कर दी है. भारतीय स्टेट बैंक, केन्द्रीय भर्ती एवं पदोन्नति विभाग, कॉर्पोरेट सेंटर, मुंबई ने परिवीक्षाधीन अधिकारी (पीओ) के 2200 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं. पात्र और इच्छुक उम्मीदवारों से 24 मई 2016 तक आवेदन आमंत्रित किये गए हैं. उम्मीदवार sbi.co.in. पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया भारत के चार बड़े बैंकों में से एक है जिसका मुख्यालय मुंबई, महाराष्ट्र में है. यह एक बहुराष्ट्रीय सार्वजनिक क्षेत्र की बैंकिंग और वित्तीय सेवा कंपनी है. भारतीय स्टेट बैंक पीओ 2016 अधिसूचना एक बहुप्रतीक्षित अधिसूचना है जिसकी उम्मीदवार बेसब्री से प्रतीक्षा करते हैं. आवेदनों की पीओ पद के लिए हर साल भारतीय स्टेट बैंक को लाखों आवेदन प्राप्त होते हैं. इस साल 2200 पदों के लिए अधिसूचना जारी की गई है और इच्छुक उम्मीदवार sbi.co.in. पर एसबीआई पीओ 2016 के लिए आवेदन कर सकते हैं.
भारतीय स्टेट बैंक पीओ 2016 के लिए sbi.co.in पर आवेदन करने से पहले, कृपया नीचे दी गई जानकारी प्राप्त कर लें जिससे आपको अपने प्रश्न हल करने में मदद मिलेगी.
भारतीय स्टेट बैंक पीओ 2016 महत्वपूर्ण तिथियां:
• ऑनलाइन आवेदन प्रस्तुत करने की अंतिम तिथि: 24 मई 2016
• आवेदन शुल्क/ सूचना प्रभार का भुगतान करने की अंतिम तिथि: 24 मई 2016
• ऑनलाइन प्रारंभिक परीक्षा के लिए कॉल लैटर डाउनलोड करने की तिथि: 14 जून 2016
• ऑनलाइन प्रारंभिक परीक्षा की तिथि: 02 जुलाई 2016, 03 जुलाई 2016, 09 जुलाई 2016 और 10 जुलाई 2016
• ऑनलाइन प्रारंभिक परीक्षा के परिणाम की तिथि: 18 जुलाई 2016
• ऑनलाइन मुख्य परीक्षा की डाउनलोड तिथि: 21 जुलाई 2016 से शुरू
• ऑनलाइन मुख्य परीक्षा की तिथि: 31 जुलाई 2016
• ऑनलाइन मुख्य परीक्षा के परिणाम की तिथि: 16 अगस्त 2016
• समूह चर्चा और साक्षात्कार की तिथि: 01 सितंबर 2016
भारतीय स्टेट बैंक पीओ 2016 के लिए पात्रता मानदंड:
• भारतीय स्टेट बैंक परिवीक्षाधीन अधिकारियों की नौकरी के लिए पात्रता मानदंड: किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से किसी भी विषय में स्नातक की डिग्री या केन्द्र सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त ऐसी समकक्ष योग्यता. जो लोग अंतिम वर्ष में हैं, वे भी आवेदन कर सकते हैं बशर्ते वे 31 अगस्त, 2016तक स्नातक की परीक्षा पास कर लें. चार्टर्ड अकाउंटेंट की योग्यता रखने वाले उम्मीदवार भी आवेदन कर सकते हैं. उम्मीदवार इस सम्बन्ध में अधिक जानकारी विस्तृत अधिसूचना लिंक से प्राप्त कर सकते हैं.
• पात्रता परीक्षा पासिंग की तिथि विश्वविद्यालय / संस्थान द्वारा जारी किए गए अनंतिम प्रमाणपत्र या मार्क शीट पर प्रदर्शित होने की तारीख होगी. यदि परिणाम वेबसाइट पर जारी किया जाता है, तो विश्वविद्यालय/ संस्था परिणाम द्वारा जारी प्रमाण पत्र, जिसमे परिणाम जारी करने की तारीख और वेबसाइट पर परिणाम अपलोड करने तारीख दी हो; प्रस्तुत करना होगा.
• ऑनलाइन आवेदन भरते समय, उम्मीदवारों द्वारा स्नातक स्तर पर प्राप्त प्रतिशत निकटतम दो दशमलव में दी जानी चाहिए. जहां सीजीपीए / ओपीजीए दिए गए हैं, तो उम्मीदवार उन्हें प्रतिशत में ही परिवर्तित कर लें. साक्षात्कार के समय उम्मीदवार उपयुक्त प्राधिकारी द्वारा जारी प्रमाण पत्र प्रस्तुत करें कि प्रतिशत में ग्रेड के रूपांतरण और उम्मीदवार द्वारा प्राप्त अंकों का प्रतिशत प्रस्तुत करते समय विश्वविद्यालय के नियमों का पालन किया गया है.
भारतीय स्टेट बैंक पीओ 2016 के लिए आयु सीमा:
• स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया (एसबीआई), परिवीक्षाधीन अधिकारी (पीओ) पद के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के लिए आयु सीमा: 21-30 वर्ष है;
हालाँकि विशेष श्रेणियों के लिए छूट निम्नलिखित है:
• अनुसूचित जाति/ अनुसूचित जनजाति - 05 वर्ष की छूट
• अपिव - 03 वर्ष की छूट
• पीडब्ल्यूडी: पीडब्ल्यूडी (एससी/ एसटी) -15 वर्ष की छूट, पीडब्ल्यूडी (ओबीसी) - 13 वर्ष की छूट, पीडब्ल्यूडी (जनरल) - 10 वर्ष की छूट.
• भूतपूर्व सैनिक, इमरजेंसी कमीशन अधिकारी (ईसीओ)/ शॉर्ट सर्विस कमीशन अधिकारी (एसएससीओ) सहित कमीशन अधिकारी - 05 वर्ष की छूट
• व्यक्ति आमतौर पर जम्मू-कश्मीर राज्य के अधिवासित: 05 वर्ष की छूट
भारतीय स्टेट बैंक पीओ परीक्षा 2016 पैटर्न और सिलेबस:
भारतीय स्टेट बैंक पीओ परीक्षा दो चरणों अर्थात, चरण – 1: प्रारंभिक परीक्षा और चरण -2: मुख्य परीक्षा में आयोजित की जाएगी.
• चरण – 1: प्रारंभिक परीक्षा: यह परीक्षा एक घंटे की अवधि की है और वस्तुनिष्ठ प्रकार की है. परीक्षा में अंग्रेजी भाषा, क्वानटीटिव एप्टीट्युड और रीज़निंग एबिलिटी के प्रश्न शामिल होंगे. परीक्षा 100 अंकों की होगी.
• चरण -2: मुख्य परीक्षा: परीक्षा तीन घंटे की अवधि की है और वस्तुनिष्ठ प्रकार की है. परीक्षा में रीज़निंग एंड कंप्यूटर एप्टीट्युड, डेटा एनालिसिस एंड इंटरप्रिटेशन, जनरल/ इकनोमी/ बैंकिंग अवेयरनेस और अंग्रेजी भाषा के सवाल शामिल होंगे. परीक्षा 200 अंकों की होगी.
भारतीय स्टेट बैंक पीओ 2016 के लिए पात्र और इच्छुक उम्मीदवार 24 मई 2016 तक sbi.co.in. पर आवश्यक दस्तावेजों के साथ निर्धारित प्रारूप के माध्यम से इस पद के लिए आवेदन कर सकते हैं.
भारतीय स्टेट बैंक पीओ भर्ती 2016: 2200 पदों हेतु आवेदन से पूर्व जानने योग्य जरुरी बातें
भारतीय स्टेट बैंक ने भारतीय स्टेट बैंक पीओ 2016 की अधिसूचना जारी कर दी है.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation