MBA के पश्चात बहुत कठिनाई से एक छोटी संस्था में नौकरी मिली है। अपने मित्रों को देख कर हीन भावना होती है। समझ नहीं आता कि मेरे कॅरियर का क्या होगा। कृपया मार्गदर्शन करें।
सुधांशु चतुर्वेदी
आपको देख कर शायद यह भी हो सकता है कि अन्य मित्रों को हीन-भावना या ईष्र्या हो रही हो जिन्हें अभी तक उपयुक्त नौकरी न मिली हो। यह फैसले आप को करने हैं कि आप सकारात्मक सोच रखते हुए अपने कॅरियर को बनाएं तथा संवारे या फिर नकारात्मक सोच से जो अवसर आप के पास है उसका भी बंटाधार करें। भारत में केवल 8.32 व्यक्ति ही Organised sector में कार्यरत हैं जिसमें Government public sector तथा Large Private sector शामिल हैं। आप अकेले नहीं हैं जो छोटे स्वरूप की या Un-Organised sector से Career की शुरुआत करेंगे। यह आप के लिए एक Stepping Stone हो सकता है और अगर आप चाहें तो इसमें ही रह कर एक अच्छा कॅरियर बना सकते हैं जैसे अन्य लोग बनाते हैं। निमन् बातों का ध्यान रखते हुए आप व आप जैसे अन्य मित्र एक छोटी संस्था में भी अपना कॅरियर बना सकते हैं:
1- All Rounderबनने की सोच रखिए। जहां बडी संस्था में आप केवल एक क्षेत्र की जिम्मेदारियों का निर्वाह कर सकते हैं, वहीं एक छोटी संस्था में विभिन्न प्रकार के काम करते हुए आप अपना कौशल बढा सकते हैं। इस बात का ध्यान रखे कि कोई आपको सिखाने के बहुत प्रयास नहीं कर सकता है। सीखने की जिम्मेदारी सिर्फ आपकी है।
2-Entrepreneur बनने की सोच बनाइए। क्या यह जरूरी है कि हम सिर्फ नौकरी ही करें। जीवन के किसी मोड पर हम स्वयं भी तो व्यवसायी बनने की सोच बना सकते हैं। अपने Employer के काम करने की प्रणाली, Passion, कौशल इत्यादि को ध्यानपूर्वक Study कीजिए। इनसे बडा Trainer कहां मिलेगा। जिम्मेदारियों से बचने की अपेक्षा अधिक से अधिक जिम्मेदारियों को सफलतापूर्वक निभाते हुए आप जल्दी-जल्दी अपने सीनियर्स की नजरों में आएंगे और ऊपर उठेंगे। कुछ वर्षो के अनुभव के प›ात हो सकता है कि आप अपना व्यवसाय ही शुरू करना चाहें। आजकल तो Loans भी आसानी से मिल जाते हैं।
3- व्यक्तित्व निखारें। अपनी Communication skill, Leadership skill, Interpersonal skill इत्यादि को निरंतर निखारें। पुस्तकें पढ कर, सफल व्यक्तियों का अनुसरण करते हुए तथा समय-समय पर उनसे Guidance लेते हुए ऐसा किया जा सकता है। इसका एक और लाभ भी होगा। अगर आप कोई बडी नौकरी पाना चाहते हैं तो आपके यह सब प्रयास लाभदायक होंगे।
राजीव खुराना
कॅरियर व मैनेजमेंट कंसल्टेंट
rajivkhurana@jagran.com
मेरे करियर का क्या होगा?
MBA के पश्चात बहुत कठिनाई से एक छोटी संस्था में नौकरी मिली है अपने मित्रों को देख कर हीन भावना होती है
Comments
All Comments (0)
Join the conversation