उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने इंजीनियरिंग के पदों पर भर्ती हेतु सम्मिलित राज्य अभियंत्रण सेवा परीक्षा(लिखित), 2011 का आयोजन किया था. इस लिखित परीक्षा का परिणाम आयोग द्वारा 20 मई 2016 को घोषित किया जा चुका है. चयन के अंतिम चरण तक पहुँचने के लिए उम्मीदवारों को साक्षात्कार से गुजरना होगा जिसके आयोजन की तिथि आयोग द्वारा 15 जून 2016 से प्रस्तावित है.
आयोग द्वारा 15 जून 2016 से प्रस्तावित साक्षात्कार से सम्बन्धित सूचना एवं प्रवेश पत्र रजिस्टर्ड डाक द्वारा लिखित परीक्षा में सफल हुए सभी उम्मीदवारों को भेजे जा रहें हैं. वैसे उम्मीदवार जिनको आयोग द्वारा साक्षात्कार में शामिल होने के लिए भेजे जा रहे आवश्यक प्रपत्र डाक द्वारा प्राप्त न हों वें आयोग के कार्यालय में व्यक्तिगत रूप से 7 जून 2016 से 10 जून 2016 तक आयोग के गेट नंबर-3 में स्थित पूछताछ काउंटर में जाकर साक्षात्कार पत्र प्राप्त कर सकते हैं.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation