राजस्थान लोक सेवा आयोग, अजमेर ने स्कूल (माध्यमिक) शिक्षा विभाग हेतु स्कूल लेक्चरर – होम साइंस के पद पर भर्ती के लिए 17 जुलाई, 2016 और 22 जुलाई, 2016 को आयोजित परीक्षा की मेरिट सूची जारी कर दी है. इस सूची में रिक्त पदों से दो गुना उम्मीदवारों के नाम शामिल किये गए हैं. सफल उम्मीदवार आयोग की वेबसाइट (www.rpsc.rajasthan.gov.in) से विस्तृत आवेदन पत्र डाउनलोड करके प्रमाणपत्रों सहित अपने आवेदन पत्र 29 सितंबर, 2016 को शाम 06.00 बजे तक आयोग के कार्यालय में भेज सकते हैं.
उक्त पदों के लिए अस्थाई तौर पर कुल 229 उम्मीदवारों का चयन किया गया है. आवेदन और दस्तावेज प्राप्त होने के पश्चात उम्मीदवारों की पात्रता आंकी जाएगी और पात्र उम्मीदवारों के नामों को शामिल करते हुए मुख्य सूची जारी की जायेगी.
स्कूल लेक्चरर – होम साइंस: मेरिट सूची
विशिष्ट अध्ययन सामग्री सहित इस परीक्षा की तैयारी करें. | |
ऑनलाइन प्रश्नों को हल कर अपनी तैयारी का मूल्यांकन करें. | |
इस अधिसूचना के बारे में कोई प्रश्न है? चर्चा करने के लिये यहां क्लिक करें. |
Comments
All Comments (0)
Join the conversation