राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन, आंध्र प्रदेश ने आरबीएसके टीम, एम्बीबीएस मेडिकल ऑफिसर, आयुष मेडिकल ऑफिसर, एएनएम एंड फार्मासिस्ट के रिक्त पदों पर भर्ती हेतु आवेदन पत्र आमंत्रित किया है. योग्य उम्मीदवार निर्धारित प्रारूप के तहत 12 जुलाई 2016 तक या इससे पहले इन पदों हेतु आवेदन कर सकते हैं.
भारत सरकार ने राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अंतर्गत एक नयी योजना राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम(आरबीएसके) का शुभारम्भ किया है जिसका लक्ष्य जन्म से 18 वर्ष तक के बालकों में विकलांगता, जन्म के समय के दोष, कमियों, रोग, शारीरिक एवं मानसिक विकास में अक्षम की पहचान समय से पहले कर उनके निवारण के लिए पहल करना है.
पद के अनुसार आवश्यक शैक्षणिक योग्यता निर्धारित की गयी है जो इस प्रकार है- एम्बीबीएस मेडिकल ऑफिसर के पद हेतु आवेदन के लिए उम्मीदवार को एमबीबीएस की डिग्री या इसके समकक्ष योग्यता जो इंडियन मेडिकल कौंसिल एक्ट 1956 की अनुसूची में शामिल हो.
आयुष मेडिकल ऑफिसर के पद हेतु आवेदन के लिए उम्मीदवार को भारत में केंद्र या राज्य सरकार के कानून द्वारा स्थापित एवं यूजीसी द्वारा मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से आयुर्वेद/यूनानी/होमियोपैथी में डिग्री होना आवश्यक है.
आवश्यक निर्धारित शैक्षणिक योग्यता से सम्बन्धित अन्य जानकारी के लिए नीचे दिए विस्तृत अधिसूचना लिंक पर क्लिक करें.
विस्तृत अधिसूचना के लिए यहाँ क्लिक करें.
रिक्ति विवरण:
कुल पद- 1800 पद
आरबीएसके टीम- 450 पद
एमबीबीएस मीडिकल ऑफिसर- (पुरुष 336 पद और महिला 339 पद) - 675 पद
आयुष मेडिकल ऑफिसर- (पुरुष 113 पद और महिला 112 पद) - 225 पद
एएनएम्- 450 पद
फार्मासिस्ट- 450 पद
महत्वपूर्ण तिथि:
आवेदन की अंतिम तिथि- 12 जुलाई 2016
मेरिट लिस्ट जारी करने की तिथि- 14 जुलाई 2016
नियुक्ति आदेश जारी करने की तिथि- 18 जुलाई 2016
आयु सीमा:
न्यूनतम- 18 वर्ष
अधिकतम- 44 वर्ष
चयन प्रक्रिया:
उम्मीदवारों का चयन संगठन द्वारा आयोजित परीक्षा/साक्षात्कार में उनके प्रदर्शन के आधार पर किया जायेगा.
आवेदन कैसे करें:
योग्य उम्मीदवार निर्धारित प्रारूप के तहत 12 जुलाई 2016 तक या इससे पहले इन पदों हेतु आवेदन कर सकते हैं.
विशिष्ट अध्ययन सामग्री के साथ इस परीक्षा की तैयारी करें.
ऑनलाइन प्रश्नोत्तरी परीक्षा देकर अपनी तैयारी का मूल्यांकन करें.
इस अधिसूचना से सम्बन्धित कोई प्रश्न है? चर्चा करने के लिए यहां क्लिक करें.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation