वर्ल्ड दिस वीक में सप्ताह भर की उन महत्त्वपूर्ण अंतरराष्ट्रीय घटनाओं का उल्लेख है, जो प्रतियोगी छात्र/छात्राओं हेतु अति उपयोगी है.
10 अक्टूबर 2011
• वर्ष 2011 के अर्थशास्त्र के नोबेल पुरस्कार के लिए अमेरिकी शोधकर्ता थॉमस सार्जेट और क्रिस्टोफर सिम्स के नाम की घोषणा की गई.
• मिस्र की राजधानी काइरो में ईसाइयों, मुस्लिमों और सुरक्षा बलों के बीच हुई हिंसक झड़प में लगभग 25 लोगों की मौत हो गई और 170 से अधिक घायल हो गए.
• ब्रिटेन के हाई कोर्ट ऑफ जस्टिस (High Court of Justice) में भारतीय मूल के प्रख्यात अधिवक्ता रबिंदर सिंह को न्यायाधीश नियुक्त किया गया.
11 अक्टूबर 2011
• मिस्र में सत्तारूढ़ सेना के खिलाफ बढ़ती नाराजगी और 25 लोगों की मौत के बाद उपप्रधानमंत्री हाजिम अल बेब्लावी ने अपने पद से इस्तीफा दिया.
• राष्ट्रमंडल देशों के शासनाध्यक्षों की बैठक में हॉकी को और मनोरंजक बनाने के लिए नाइन ए साइड हॉकी नामक एक नया सुपरफास्ट प्रारूप को मान्यता दी गई.
• विकेटकीपर बल्लेबाज मुशफिकर रहीम की कप्तानी में बांग्लादेश ने एकमात्र ट्वेंटी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच में वेस्टइंडीज को तीन विकेट से हराया.
12 अक्टूबर 2011
• नार्वे के मैग्नस कार्लसन ने यूक्रेन के वेसिली इवांचुक को हराकर शतरंज मास्टर्स फाइनल 2011 का खिताब जीता.
• म्यांमार की सरकार ने क्षमादान योजना के तहत लगभग 120 राजनीतिक बंदियों को रिहा किया.
• सार्वजनिक क्षेत्र की तेल व गैस कंपनी ओएनजीसी की सब्सिडियरी ओएनजीसी विदेश लिमिटेड ने कजाखस्तान के सतपायेव तेल ब्लॉक में 25 फीसदी हिस्सेदारी खरीदी. ओएनजीसी विदेश लिमिटेड और वियतनाम की राष्ट्रीय तेल कंपनी पेट्रोवियनताम के मध्य रणनीति सहयोग पर समझौता भी हुआ.
13 अक्टूबर 2011
• भूटान की प्राचीन राजधानी पुनाखा जोंग में भूटान नरेश (राजा) जिग्मे खेसर नामग्याल वांगचुक और जेटसन पेमा परंपरागत समारोह में शादी के बंधन में बंध गए.
• म्यांमार के राष्ट्रपति थिन सिन भारत के राजकीय दौरे पर नई दिल्ली पहुंचे.
• पापुआ न्यू गिनी तट के समीप 32 यात्रियों को लेकर जा रहा एक विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया.
14 अक्टूबर 2011
• इटली के प्रधानमंत्री सिल्वियो बर्लुस्कोनी ने इटली की संसद में हुए विश्वास मत को जीत लिया. विश्वास मत के दौरान सिल्वियो बर्लुस्कोनी समर्थित गठबंधन को 316 मत मिले जबकि इसके विरोध में 301 मत दिए गए.
• सैन्य शासित देश म्यांमार में कर्मचारियों को श्रम संगठन बनाने और हड़ताल पर जाने का अधिकार दिया गया.
• इंग्लैण्ड के रक्षा मंत्री लिअम फॉक्स ने अपने पद से इस्तीफ़ा दिया.
• सॉफ्टवेयर कंपनी माइक्रोसॉफ्ट ने इंटरनेट संचार कंपनी स्काइप का 8.5 अरब डॉलर में अधिग्रहण कर लिया.
• भारत और पाकिस्तान द्वारा एक-दूसरे के नागरिकों को यात्रा सहूलियत देने वाले वीजा नियमों में रियायतों के मसौदे के प्रारूप की अदला-बदली की गई.
15 अक्टूबर 2011
• भारतीय चक्का फेंक एथलीट कृष्णा पूनिया ने अमेरिका के पोर्टलैंड में फिलिंग थ्रो मीट में स्वर्ण पदक जीतकर लंदन ओलंपिक-2012 के लिए क्वालीफाई कर लिया. पूनिया ने 61.12 मीटर दूर चक्का फेंका.
• यमन के दक्षिण हिस्से में हुए अमेरिकी हवाई हमले में आतंकी संगठन अलकायदा के शीर्ष आतंकी मौलवी अनवर-अल-औलाकी का बेटा अब्दुर रहमान अनवर-अल-औलाकी मारा गया.
• वरिष्ठ भारतीय राजनयिक तथा लेखक नवतेज सरना, स्टैंडर्ड चार्टर्ड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (एशिया) जसपाल बिंद्रा तथा फिल्म निर्माता गुरिंदर चड्ढा को सिखों के उत्थान में उनकी भूमिका के लिए सिख विरासत पुरस्कार से सम्मानित किया गया.
16 अक्टूबर 2011
• इंग्लैण्ड के टेनिस खिलाड़ी एंडी मरे ने शंघाई मास्टर्स 2011 के पुरुष एकल के फाइनल में स्पेन के डेविड फेरर को हराकर खिताब जीता.
• विश्व चैंपियन सेबेस्टियन वीटल ने कोरियन ग्रैंड प्रिक्स 2011 का खिताब जीता. इसके साथ ही फॉर्मूला वन टीम रेड बुल को कंस्ट्रक्टर्स चैंपियनशिप 2011 का खिताब दिया गया.
• फ्रांस की मारियन बर्तोली ने समांथा स्टोसुर को हराकर जापान ओपेन 2011 का खिताब जीता.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation