वर्ल्ड दिस वीक में सप्ताह भर की उन महत्त्वपूर्ण अंतरराष्ट्रीय घटनाओं का उल्लेख है, जो प्रतियोगी छात्र/छात्राओं हेतु अति उपयोगी है.
25 July
• भारत और दक्षिण कोरिया के मध्य असैन्य परमाणु समझौते हुआ.
• उरुग्वे ने रिकॉर्ड 15वीं बार कोपा अमेरिका खिताब जीता. कोपा अमेरिका फुटबॉल प्रतियोगिता के फाइनल में उरुग्वे ने पराग्वे को 3-0 से पराजित किया.
• टेस्ट क्रिकेट इतिहास के 2000वें मैच में इंग्लैंड ने भारतीय क्रिकेट टीम को 196 रनों से पराजित किया.
• पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी को बांग्लादेश की आजादी की लड़ाई में उनके बहुमूल्य योगदान के लिए बांग्लादेश के सर्वोच्च राजकीय सम्मान बांग्लादेश स्वाधीनता सनमानोना प्रदान किया गया.
26 July
• पाकिस्तान की विदेश मंत्री हिना रब्बानी खार ने अपनी भारत यात्रा की शुरुआत कश्मीर के अलगाववादी नेताओं से मिलकर की.
• भारत के अंशु जैन को जर्मनी के डायचे बैंक का सह-कार्यकारी अधिकारी नियुक्त किया गया.
• संयुक्त राष्ट्र की ओर से तथ्यों का पता लगाने वाली एक समिति की रिपोर्ट के अनुसार लीबिया के तानाशाह मुअम्मर गद्दाफी के कब्जे वाले भाग में ईधन, खाद्य सामग्री और नकदी की भारी कमी है.
27 July
• दो भारतीय नीलिमा मिश्रा और हरीश हांडे का चयन रैमन मैगसेसे पुरस्कार 2011 के लिए किया गया.
• अमेरिका के तैराक माइकल फेल्प्स ने चीन के शंघाई शहर में आयोजित विश्व तैराकी चैंपियनशिप के 200 मीटर बटरफ्लाई में स्वर्ण पदक जीता.
• चौधरी अब्दुल माजीद पाक अधिकृत कश्मीर के 11वें प्रधानमंत्री नियुक्त किए गए.
28 July
• भारतीय फुटबॉल टीम वर्ष 2014 में ब्राजील में होने वाले विश्व कप फुटबॉल के लिए क्वालीफाई नहीं कर पाई.
• भारतीय मूल के शमी चक्रवर्ती सहित 6 सदस्यीय जांच दल ने इंग्लैंड में फोन हैकिंग विवाद की आधिकारिक जांच शुरू कर दी गई.
• ब्राजील में होने वाले 2014 फुटबॉल विश्व कप की तिथियां (12 जून से 13 जुलाई 2014 तक) घोषित कर दी गई.
29 July
• तहरीके तालिबान-पाकिस्तान संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की अंतरराष्ट्रीय आतंकवाद निरोधी प्रतिबंध सूची में शामिल.
• भारत के गोला फेंक खिलाड़ी ओम प्रकाश करहाना ने हंगरी के जोमबाथले में आईएएएफ प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक जीत लिया.
30 July
• विदेशमंत्री एसएम कृष्णा की मालदीव की दो दिवसीय सरकारी यात्रा संपन्न.
• भारत और बंगलादेश ने संयुक्त सीमा प्रबंधन योजना के बारे में एक समझौते पर हस्ताक्षर किए.
• राष्ट्रपति प्रतिभा देवीसिंह पाटिल दक्षिण कोरिया और मंगोलिया की सफल यात्रा के बाद स्वदेश लौटीं.
31 July
• अमेरिका के रेयान लोशटे ने विश्व तैराकी चैम्पियनशिप में पांचवां स्वर्ण पदक जीता.
• दक्षिणी अफगानिस्तान के लश्करगाह स्थित पुलिस मुख्यालय के बाहर आत्मघाती हमला.
• भारत और ईरान ने कच्चे तेल के भुगतान से सम्बंधित विवाद को सुलझाया.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation