वसुंधरा जल विवाद प्राधिकरण,जल संसाधन मंत्रालय,नयी दिल्ली ने वरिष्ठ अधिकारी पद के लिए योग्य उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किए हैं. योग्य उम्मीदवार विज्ञापन प्रकाशित होने के 30 दिनों के भीतर आवेदन कर सकते हैं.
महत्तपू्र्ण तिथियाँ
आवेदन की अंतिम तिथि- विज्ञापन प्रकाशित होने के तीस दिनों के भीतर (3 मई को प्रकाशित)
पदों का विवरण
पद का नाम - अनुभाग अधिकारी
पदों की संख्या-01
शैक्षिक योग्यता
• प्रतिनियुक्ति (अल्पकालिक अनुबंध के आधार पर)
केंद्र सरकार के अधिकारी /राज्य सरकार /यूटी / सार्जनिक क्षेत्र के उपक्रम (पीएसयूज) /अर्द्धसरकारी /सांविधिक संस्थाओं के अधिकारी
किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक की डिग्री या समकक्ष ,और
नियमित आधार पर कार्यरत हो या 9300-34800 के वेतनमान में कार्यरत हो साथ ही कम से कम 6 वर्षों की सेवा पूरी की हो
(सरकारी क्षेत्र मे प्रशासनिक और लेखाकार का अनुभव रखने वाले उम्मीदवारों को वरीयता दी जाएगी)
• पुन: ऱोजगार
केंद्र सरकार के अधिकारी/राज्य सरकार के अधिकारी/यूटी/पीएसयूज/अद्धसरकारी/सांविधिक संस्थाओं के सेवानिवृत् अधिकारी
(i) किसी भी स्ट्रीम में मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक या समकक्ष
(ii) नियमित आधार पर या समकक्ष वेतनमान में प्रतिनियुक्ति पर कार्यरत हो
प्रतिनियुक्ति में भी इसी प्रकार वरीयता दी जाएगी
सेवानिवृत्त सरकारी कर्मचारी की नियुक्ति अनुभाग अधिकारी के पद पर 65 वर्ष तक की आयु के् लिएकी जाएगी,इसे जनहित में आवश्यक होने पर इसे 6 माह तक वढ़ाया भी जा सकेगा
आयु सीमा और छूट
आवेदक की आयु 65 वर्ष से अधिक नही होनी चाहिए
वेतनमान
पे बैंड-RS.9300/ से RS.34800/- इसके अतिरिक्तrs.4800 की ग्रेड पे
चयन प्रक्रिया
चुने गये उम्मीदवारों का चयन प्रबंधन द्वारा ली गयी लिखित परीक्षा/ट्रेड टेस्ट/प्रैक्टिकल टेस्ट/योग्यता परीक्षा में उनके प्रदशन के आधार पर किया जाएगा
आवेदन कैसे करें
इच्छुक आवेदक पूरी तरह से भरा हुआ टाइप आवेदन पत्र,सी,आर फाइल की छाया प्रति के साथ और सक्षम अधिकारी, संबद्ध संस्था द्वरा जारी नवीनतम विजिलेंस क्लियरेंस प्रमाणपत्र के साथ 30 दिनों के भीतर निम्न पते पर भेज दें-
वसुंधरा जल विवाद प्राधिकरण, पाँचवा तल, मोहन सिंह पैलेस, बाबा खडग सिंह मार्ग, नयी दिल्ली-110001
विस्तृत अधिसूचना
Comments
All Comments (0)
Join the conversation