संघ लोक सेवा आयोग(यूपीएससी) ने लेखा अधिकारी (सामान्य केन्द्रीय सेवा, ग्रुप -'B 'राजपत्रित मंत्रिस्तरीय) के रिक्त पदों पर भर्ती हेतु आवेदन पत्र आमंत्रित किया हैं. योग्य उम्मीदवार निर्धारित प्रारूप के तहत 22 जून 2016(विज्ञापन के प्रकाशन की तिथि से 60 दिन) तक इन पदों हेतु आवेदन कर सकते हैं. संघ लोक सेवा आयोग(यूपीएससी) इसके तहत लेखा अधिकारी के 02 पदों पर भर्ती करेगी. इन पदों के विज्ञापन संख्या ए-35021/02/2015-एडमिन.II है.
इस पद के लिए आवेदन हेतु उम्मीदवार का केंद्रीय सरकार के अधीन अधिकारी होना आवश्यक है एवं नियमित आधार पर अनुरूप पद में 02 वर्ष की सेवा का अनुभव हो. तथा उम्मीदवार ने केन्द्रीय सरकार के लेखा विभाग के द्वारा आयोजित अधीनस्थ लेखा सेवा या इसके समकक्ष परीक्षा पास किया हो या सचिवालय प्रशिक्षण और प्रबंधन संस्थान द्वारा आयोजित नकद एवं लेखा कार्य में 04 वर्ष के अनुभव के साथ प्रशिक्षण पूरा किया हो.
विस्तृत अधिसूचना के लिए यहाँ क्लिक करें.
योग्य उम्मीदवार निर्धारित प्रारूप के तहत आवश्यक दस्तावेजों सहित 22 जून 2016(विज्ञापन के प्रकाशन की तिथि से 60 दिन) तक या इससे पहले इस पद के लिए अपना आवेदन पत्र इस पते पर भेज सकते हैं- श्री सुरेश कुमार नायक, अवर सचिव (प्रशासन), कमरा नंबर 216 एबी, दिल्ली -110069.
जिला न्यायाधीश कार्यालय, कूच-बिहार में निकली भर्ती से सम्बन्धित जानकारी के लिए यहाँ क्लिक करें.
नवीनतम कर्रेंट अफेयर्स के लिए क्लिक करें.
पायें सभी सरकारी जॉब्स अधिसूचना सीधे अपने फोन पर, डाउनलोड करें सरकारी नौकरी ऐप.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation