साइंस करेंट अफेयर्स क्विज सेक्शन में विज्ञान व तकनीक और पर्यावरण व पारिस्थितिकी से जुड़ी नवीनतम जानकारी, खोज, शोध, अनुसंधान आदि गतिविधियों से संबंधित क्विज होते हैं. जनवरी 2012 के साइंस करेंट अफेयर्स क्विज सेक्शन के जरिये आप विज्ञान व पर्यावरण संबंधित गतिविधियों से अवगत हो सकते हैं. इन प्रश्नों का निरंतर अभ्यास बैंक पीओ, एनडीए, सीडीएस, नाबार्ड, आरबीआई, एलआईसी, एमबीए, सिविल सेवा आदि विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं में आपकी सफलता की राह भी सुनिश्चित करता है.
1. इंग्लैण्ड के जीव विज्ञानियों ने अंटार्कटिका में समुद्र से 8000 फुट की गहराई में नई जीव प्रजातियों की खोज की. जीव विज्ञानियों के अनुसार अंटार्कटिका के समुद्र की गहराइयों में जीव जंतुओं ने अपनी पूरी दुनिया बसा रखी है. इस नई दुनिया को क्या नाम दिया गया?
a. न्यू वर्ल्ड
b. न्यू प्लैनेट
c. लॉस्ट वर्ल्ड
d. लॉस्ट प्लैनेट
Answer: (c) लॉस्ट वर्ल्ड
2. नोबेल पुरस्कार से सम्मानित रूस के प्रोफेसर आंद्रे जेइम और कांस्टैनटाइन नोवोसेलोव को वर्ष 2011 में नाइटहुड की उपाधि के लिए चयनित किया गया. वर्ष 2011 में नाइटहुड की उपाधि के लिए किस भारतीय का चयन किया गया?
a. बॉबी जिंदल
b. वेंकटरमन रामकृष्णन
c. सीवी रमण
d. एपीजे अबुल कलाम
Answer: (b) वेंकटरमन रामकृष्णन
3. रूस ने परमाणु पनडुब्बी नेरपा भारत को 31 दिसंबर 2011 को सौंप दी. नेरपा किस श्रेणी की पनडुब्बी है?
a. अकुला प्रथम श्रेणी
b. क्लाशनिकोव द्वितीय श्रेणी
c. अकुला द्वितीय श्रेणी
d. क्लाशनिकोव प्रथम श्रेणी
Answer: (c) अकुला द्वितीय श्रेणी
4. भारत में शहरों के विस्तार के साथ-साथ कई नदियां नाले में तब्दील होती जा रही हैं. विज्ञान और पर्यावरण केंद्र द्वारा जनवरी 2012 के प्रथम सप्ताह में जारी की गई रिपोर्ट में यह तथ्य दिया गया है. रिपोर्ट का पूरा नाम क्या है?
a. एक्सक्रेटा मैटर्स: हाउ अर्बन इंडिया इज सोकिंग अप वॉटर, पॉल्युटिंग रिवर्स एंड ड्राउनिंग ओन एक्सक्रेटा
b. एक्सक्रेटा मैटर्स: हाउ अर्बन इंडिया इज सोकिंग अप वॉटर, पॉल्युटिंग रिवर्स एंड ड्राउनिंग इन इट्स ओन एक्सक्रेटा
c. हाउ अर्बन इंडिया इज सोकिंग अप वॉटर, पॉल्युटिंग रिवर्स एंड ड्राउनिंग इन इट्स ओन एक्सक्रेटा
d. हाउ अर्बन इंडिया इज सोकिंग अप वॉटर, पॉल्युटिंग रिवर्स एंड ड्राउनिंग ओन एक्सक्रेटा
Answer: (b) एक्सक्रेटा मैटर्स: हाउ अर्बन इंडिया इज सोकिंग अप वॉटर, पॉल्युटिंग रिवर्स एंड ड्राउनिंग इन इट्स ओन एक्सक्रेटा
5. अमेरिका के ओरगन हेल्थ एंड साइंस यूनिवर्सिटी में विश्व के प्रथम जीन परिवर्तित दो बन्दर को विकसित किया गया. इनका नाम क्या रखा गया?
a. हेक्स और सैमी
b. कीलू और सैमी
c. सैमी और कीलू
d. रोकू और हेक्स
Answer: (d) रोकू और हेक्स
Comments
All Comments (0)
Join the conversation