साइंस करेंट अफेयर्स क्विज सेक्शन में विज्ञान व तकनीक और पर्यावरण व पारिस्थितिकी से जुड़ी नवीनतम जानकारी, खोज, शोध, अनुसंधान आदि गतिविधियों से संबंधित क्विज होते हैं. नवंबर 2011 के करेंट अफेयर्स साइंस क्विज सेक्शन के जरिये आप विज्ञान व पर्यावरण संबंधित गतिविधियों से अवगत हो सकते हैं. इन प्रश्नों का निरंतर अभ्यास बैंक पीओ, एनडीए, सीडीएस, नाबार्ड, आरबीआई, एलआईसी, एमबीए, सिविल सेवा आदि विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं में आपकी सफलता की राह भी सुनिश्चित करता है.
1. खगोल विज्ञानियों ने एक ऐसे तारे को खोजा है, जिसे अंतरिक्ष का सबसे युवा, चमकदार और सबसे तेज गति वाला तारा बताया गया. यह तारा पृथ्वी से 27 हजार प्रकाशवर्ष दूर है. लाइवसाइंस नामक पत्रिका में इस खोज से संबंधित रिपोर्ट नवंबर 2011 के प्रथम सप्ताह में प्रकाशित की गई. इस तारे का निम्नलिखित में से क्या नाम है?
a. एफ823-21बी
b. जे1823-3021ए
c. सी1823-3021बी
d. के23-30पी
Answer: (b) जे1823-3021ए
2. इंटरनेशनल यूनियन ऑफ प्योर एंड एप्लाइड फिजिक्स (IUPAP: International Union of Pure and Applied Physics, आइयूपीएपी) द्वारा 4 नवंबर 2011 को लंदन स्थित इंस्टिट्यूट ऑफ फिजिक्स में संपन्न अपने 27वें महासभा में आवर्त सारणी (Periodic Table) में तीन नए तत्वों के नामों को जोडने की मंजूरी प्रदान की. निम्नलिखित में से कौन सा तत्व आवर्त सारणी में शामिल नहीं है?
a. डर्मस्टैडटियम
b. रोंटेजेनियम
c. कॉपरनिशियम
d. ब्युरोकेनियम
Answer: (d) ब्युरोकेनियम
3. कोलोरेडो विश्वविद्यालय के स्कूल ऑफ मेडिसिन के वैज्ञानिकों ने एक ऐसी कोशिका की पहचान की है. जिसके असामान्य रूप से काम करने के कारण उम्र बढ़ने के साथ ही लोगों की गंध पहचानने की क्षमता कम हो जाती है. इस कोशिका का क्या नाम है? कोशिका के पहचान की घोषणा नवंबर 2011 के दूसरे सप्ताह में की.
a. ऑल्फा सेंसरी न्यूरॉन्स
b. ऑल्फेक्टरी सेंसरी न्यूरॉन्स
c. सेंसरी न्यूरॉन्स
d. बीटा न्यूरॉन्स
Answer: (b) ऑल्फेक्टरी सेंसरी न्यूरॉन्स
4. इंटरनेशनल यूनियन ऑफ प्योर एंड एप्लाइड फिजिक्स (IUPAP: International Union of Pure and Applied Physics, आइयूपीएपी) ने 4 नवंबर 2011 को आवर्त सारणी (Periodic Table) में तीन नए तत्वों के नामों को शामिल करने की मंजूरी प्रदान की. तीन नए तत्वों के शामिल हो जाने से आवर्त सारणी में कुल कितने तत्व हो गए?
a. 111
b. 110
c. 112
d. 109
Answer: (c) 112
5. स्पेन के प्रोबेल्ट लेबोरेटरी के प्रमुख शोधकर्ता डॉ सर्जोयो स्ट्रेटनबर्गर एवं उनकी टीम ने पाया कि अनार मानव की कोशिकाओं में मौजूद उस रसायन (DNA) को कम कर देता है जो उम्र बढ़ने के साथ त्वचा में होने वाले परिवर्तनों को नियंत्रित करता है. उस रसायन का क्या नाम है? इसकी घोषणा नवंबर 2011 के दूसरे सप्ताह में की गई.
a. 8-ओएक्सओ–डीजी
b. 9-ओओ–जी
c. 8-एक्सओ–डीजी
d. 9-ओएओ–जी
Answer: (a) 8-ओएक्सओ–डीजी
6. इंटरनेशनल यूनियन ऑफ प्योर एंड एप्लाइड फिजिक्स (IUPAP: International Union of Pure and Applied Physics, आइयूपीएपी) ने 4 नवंबर 2011 को आवर्त सारणी (Periodic Table) में तीन नए तत्वों के नामों को शामिल की मंजूरी प्रदान की. तीन नए तत्वों के शामिल हो जाने से आवर्त सारणी का अंतिम तत्व निम्नलिखित में से कौन सा है?
a. डर्मस्टैडटियम
b. रोंटेजेनियम
c. कॉपरनिशियम
d. ब्युरोकेनियम
Answer: (c) कॉपरनिशियम
Comments
All Comments (0)
Join the conversation