भारतीय रिजर्व बैंक ने हाल ही में प्रतियोगी परीक्षा और साक्षात्कार के माध्यम से ग्रेड बी में अधिकारियों की भर्ती के लिए विज्ञापन दिया है। यह ऐसी नौकरी है जिसे प्राप्त करना बैंक में काम करने की इच्छा रखने वाले सभी छात्रों का सपना होता है। इसका मुख्य कारण सेन्ट्रल बैंकर बनने पर मिलने वाली सामाजिक प्रतिष्ठा और आकर्षक वेतन है । आज कल भारतीय अर्थव्यवस्था में बैंकिंग क्षेत्र सबसे तेजी से बढ़ता क्षेत्र है और इस क्षेत्र के नियामक के साथ जुड़ना आपको निश्चित रूप समाज का प्रभावशाली व्यक्तित्व बनाएगा l
आरबीआई ग्रेड बी : आपको यह विकल्प क्यों चुनना चाहिए?
आरबीआई ग्रेड बी के पहले चरण (RBI grade B Phase I exam) की परीक्षा 04 सितंबर 2016 और दूसरे चरण (phase II) की परीक्षा 19 सितंबर 2016 को होगी। इन दोनों चरणों की परीक्षाओं में सफल होने के बाद आपको अपने सपने को अंतिम रूप देने हेतु कठिन साक्षात्कार के दौर से गुजरना होगा। आरबीआई ग्रेड बी, करियर का एक सुनहरा अवसर है जिसके लिए आपको बेहद गंभीरता से तैयारी करनी चाहिए।
- वित्त जगत में आप सर्वोच्च मानदंड को पूरा करने वाले आकर्षक व्यक्तित्व के स्वामी बनेंगे आरबीआई बैंकों का बैंकर है। विभिन्न वाणिज्यिक बैंकों के साथ साथ यह आपको अन्य बैंकरों का भी बॉस बनाता है। आप उनके लिए नीति निर्धारित करने वाली प्रक्रियाओं में शामिल होते हैं और आपके द्वारा निर्धारित नीतियों का ही पालन अन्य बैंकों द्वारा किया जाता हैं.
- आकर्षक वेतन : सेन्ट्रल बैंकर होने के नाते आपका आरंभिक वेतन पैकेज ही अन्य बैंकों की तुलना में बहुत अच्छा होता है । वर्तमान में आरंभिक चरण में मासिक वेतन 66,000/– रु. के आस–पास है।
- ऐसे भत्ते जिनका आपने सिर्फ सपना देखा होगा : भत्तों के मामले में आरबीआई इस उद्योग जगत में सर्वश्रेष्ठ भत्ता देने वाला संस्थान है। इस बैंक का वार्षिक सीटीसी मुंबई में 15 लाख रुपये सालान तक हो जाता है क्योंकि बतौर सेन्ट्रल बैंकर आपको कई प्रकार की सुविधाएं और भत्ते मिलते हैं। आप किताबों के लिए अनुदान, साजो–सामान हेतु भत्ता, परिवहन भत्ता, अटैची अनुदान, रियायती दरों पर ऋण आदि पाने के हकदार होते हैं l
- सिर्फ बड़े शहरों में ही नियुक्तिः इस नौकरी का सबसे बडा लाभ यह है कि आरबीआई का कार्यालय सिर्फ राज्यों की राजधानियों और मेट्रो शहरों में ही हैं। आप को अपने पूरे जीवन में अन्य वाणिज्यिक बैंकों की भांति ग्रामीण इलाके में जाकर काम नहीं करना होगा। बजाए इसके आपको ऐसे प्रमुख स्थानों पर बैंक द्वारा फ्लैट या कर्मचारी आवास की सुविधा भी प्रदान की जाएगी।
- करिअर में प्रगति की बहुत अधिक संभावना है : यह उन महत्वाकांक्षी उम्मीदवारों के लिए बहुत बड़ा अवसर है जो जीवन में कुछ बड़ा करना चाहते हैं। बतौर आरबीआई अधिकारी आप अध्ययन के लिए छुट्टी लेकर उच्च शिक्षा प्राप्त कर सकते हैं और बैंक में काम करने के दौरान आप अलग– अलग समय में राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर वित्तीय संगठनों में प्रतिनियुक्ति भी प्राप्त कर सकते हैं। अगर आप में प्रतिभा है तो ग्रेड बी अधिकारी के तौर पर इस बैंक में अपना करिअर शुरु कर आप इसके डिप्टी गवर्नर के पद तक पहुँच सकते हैं l
- नौकरी की स्थिरता और सुरक्षा : कोई भी सरकारी नौकरी हो उसमें स्थिरता और सुरक्षा प्राइवेट नौकरी के वनिस्पत बहुत अधिक होती है और आरबीआई का ग्रेड बी इसका कोई अपवाद नहीं है। आप और आपकी नौकरी वैश्विक मंदी से प्रभावित नहीं होंगे क्योंकि आप एक ऐसे संगठन में काम कर रहे होते हैं जिसे शायद ही इन कारकों पर गौर करने की जरूरत होती है । यह नौकरी आपके पूरे करिअर के लिए बेहद स्थिर जीवन प्रदान करती है।
- आपकी भूमिका बहुत मायने रखती है : सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि आरबीआई का ग्रेड बी की नौकरी पाकर आप विभिन्न व्यापक और सूक्ष्म आर्थिक मामलों से संबंधित नीतियां बनाने के लिए उत्तरदायी होंगे l आप अपने काम से लाखों लोगों को प्रभावित करेंगे l इस नौकरी से मिलने वाली संतुष्टि किसी भी अन्य नौकरी में मिलनी बहुत मुश्किल है।
आरबीआई ग्रेड बी एक ऐसा अवसर है जिसका प्रत्येक बैंकिंग अभ्यर्थी को इंतजार रहता है और अब यह आपके सामने है। भारत के सबसे प्रतिष्ठित बैंक में नौकरी सुनिश्चित करने के लिए आपको अपना सर्वश्रेष्ठ देना होगा क्योंकि सीटें बहुत कम हैं और इसकी तुलना में आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की संख्या बहुत अधिक। परीक्षा की तारीख नजदीक आती जा रही है और इस लेख में हमने जिन मिलने वाली सुविधाओं का जिक्र किया है, वे आप सब को इस नौकरी के लिए अपना शत– प्रतिशत से भी अधिक देने के लिए प्रेरित करेगा। आगे बढ़िए और इसे हासिल कर अपने सपनों को साकार करते हुए जीवन को नया आयाम दें l
Comments
All Comments (0)
Join the conversation