सेल की एक इकाई राउरकेला स्टील प्लांट (आरएसपी) ने ऑपरेटर - सह - टेक्नीशियन (प्रशिक्षु) और अटेंडेंट - सह - टेक्नीशियन (प्रशिक्षु) के पदों पर भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन-पत्र आमंत्रित किए हैं. पदों के लिए पात्र अभ्यर्थी 29 नवंबर 2013 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. सेल भारत की अग्रणी इस्पात-निर्माता कंपनी है. यह एक पूर्णत: एकीकृत लौह और इस्पात-निर्माता है, जो घरेलू संरचना, इंजीनियरिंग, पॉवर, रेलवे, ऑटोमोटिव और रक्षा उद्योगों के लिए और साथ ही निर्यात-बाजारों में बिक्री, दोनों के लिए आधारभूत और विशेष इस्पात का उत्पादन करती है. सेल देश के केंद्रीय सार्वजनिक क्षेत्र के उद्यमों के बीच चार महारत्नों में भी शामिल है.
महत्वपूर्ण तिथियाँ
• ऑनलाइन आवेदन-फॉर्मों की प्रारंभिक तिथि : 25 अक्तूबर 2013
• ऑनलाइन आवेदन-फॉर्मों की अंतिम तिथि : 29 नवंबर 2013
पदों का ब्यौरा
पद का नाम
ऑपरेटर - सह - टेक्नीशियन (प्रशिक्षु)
• मेटलर्जी : 27 पद
• मेकेनिकल : 39 पद
• इलेक्ट्रिकल : 24 पद
• इंस्ट्रूमेंटेशन : 15 पद
• इलेक्ट्रॉनिक्स : 10 पद
• कैमिकल : 6 पद
अटेंडेंट - सह - टेक्नीशियन (प्रशिक्षु)
• फिटर : 35 पद
• इलेक्ट्रीशियन : 30 पद
• वेल्डर : 20 पद
• मशीनिस्ट : 10 पद
• इलेक्ट्रॉनिक्स : 10 पद
• डीजल मेकेनिक : 5 पद
रिक्तियों की कुल संख्या : 231 पद
आयु-सीमा
• अभ्यर्थियों की आयु-सीमा 1 अक्तूबर 2013 को 18 से 28 वर्ष है.
• आयु में छूट नियमानुसार देय है.
शैक्षिक योग्यता :
• ऑपरेटर - सह - टेक्नीशियन (प्रशिक्षु) : 10वीं पास और इंजीनिरिंग के संबंधित अनुशासन (मेटलर्जी या मेकेनिकल या इलेक्ट्रिकल या इंस्ट्रूमेंटेशन या इलेक्ट्रॉनिक्स या कैमिकल) में 3 वर्षीय पूर्णकालिक डिप्लोमा. • अटेंडेंट - सह - टेक्नीशियन (प्रशिक्षु) : 10वीं पास और संबंधित ट्रेड (फिटर या इलेक्ट्रीशियन या वेल्डर या मशीनिस्ट या इलेक्ट्रॉनिक्स या डीजल मेकेनिक) में आईटीआई (पूर्णकालिक).
आवेदन-शुल्क
• सामान्य/ओबीसी श्रेणी से संबंधित अभ्यर्थियों को ऑपरेटर - सह - टेक्नीशियन (प्रशिक्षु) के पद के लिए रु.250/- और अटेंडेंट - सह - टेक्नीशियन (प्रशिक्षु) के पद के लिए रु.150/- के आवेदन-शुल्क का भुगतान करना होगा.
• एससी/एसटी/पीडब्ल्यूडी/ईएसएम श्रेणी से संबंधित अभ्यर्थियों को ऑपरेटर - सह - टेक्नीशियन (प्रशिक्षु)/अटेंडेंट - सह - टेक्नीशियन (प्रशिक्षु) के पद के लिए रु.50/- के प्रोसेसिंग-शुल्क का भुगतान करना होगा.
• अभ्यर्थियों को शुल्क सेल/आरएसपी की ओर से एसबीआई, आरएसपी कैंपस शाखा, राउरकेला में विशेष रूप से खोले गए पॉवर ज्योति अकाउंट नं. 31955226331 में एसबीआई चालान के माध्यम से प्रस्तुत करना होगा.
वेतनमान
• ऑपरेटर - सह - टेक्नीशियन (प्रशिक्षु) के लिए : रु.9160 – 3% – 13150.
• अटेंडेंट - सह - टेक्नीशियन (प्रशिक्षु) के लिए : रु.8630 – 3% – 12080.
चयन-प्रक्रिया
पात्र अभ्यर्थियों का चयन लिखित परीक्षा और उसके बाद होने वाले व्यक्तिगत साक्षात्कार के आधार पर किया जाएगा.
आवेदन कैसे करें
• सभी पात्र और इच्छुक अभ्यर्थी इन पदों के लिए आधिकारिक वेबसाइट www.sail.co.in पर ऑनलाइन पद्धति से 29 नवंबर 2013 तक आवेदन कर सकते हैं.
• आवेदन का कोई अन्य तरीका/पद्धति स्वीकार नहीं की जाएगी.
विस्तृत अधिसूचना
Comments
All Comments (0)
Join the conversation