स्पोर्ट्स करेंट अफेयर्स क्विज सेक्शन में खेल-कूद से जुड़ी नवीनतम जानकारी से संबंधित क्विज होते हैं. मई 2011 के स्पोर्ट्स करेंट अफेयर्स क्विज सेक्शन के जरिये आप विभिन्न प्रकार के खेल-कूद की गतिविधियों व आयोजन से अवगत हो सकते हैं. ज्यादातर प्रतियोगी परीक्षाओं में खेल-कूद से संबंधित प्रश्न अवश्य पूछे जाते हैं, इसलिए यह प्रतियोगी परीक्षाओं में आपकी सफलता की राह भी सुनिश्चित करता है.
1. रूस के टेनिस खिलाड़ी निकोल डेवीडेंको ने बीएमडब्ल्यू ओपेन टेनिस प्रतियोगिता 2011 जीतली? 1 मई 2011 को जर्मनी के म्यूनिख में खेले गए फाइनल मैच में निकोल डेवीडेंको ने किसे पराजित किया?
a. महेश भूपति
b. फ्लोरियन मेयर
c. लियंडर पेस
d. नोवाक जोकोविक
Answer: (b) फ्लोरियन मेयर
2. पूर्व यूरोपीयन हेवीवेट मुक्केबाजी चैम्पियन ब्रिटेन के सर हेनरी कूपर का 1 मई 2011 को निधन हो गया. इनके संदर्भ में निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए:
1. सर हेनरी कूपर को दो बार (वर्ष1967 और 1970) मुक्केबाजी जगत का बीबीसी का वर्ष का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी (BBC Sports Personality of the Year) चुना गया.
2. ब्रिटेन की महारानी ने वर्ष 1969 में उन्हें ऑर्डर ऑफ ब्रिटिश एम्पायर (ओबीई) और वर्ष 2000 में नाइटहुड (सर) की उपाधि से प्रदान की.
3. वह कभी भी विश्व चैम्पियन नहीं बन सके.
उपर्युक्त कथनों में से कौन सा/से सही है?
a. केवल 1
b. केवल 2
c. सभी 1, 2 और 3
d. केवल 2 और 3
Answer: (c) 1 और 2 दोनों
3. वेस्ट इंडीज पाकिस्तान के बीच अप्रैल-मई 2011 में खेली गई 5 एकदिवसीय क्रिकेट मैचों की श्रृंखला पाकिस्तान ने 3-2 से जीती. प्लेयर ऑफ द सीरीज का ख़िताब किस खिलाड़ी को मिला?
a. मोहम्मद हाफिज
b. डैरेन सामी
c. क्रिस गेल
d. शाहिद अफरीदी
Answer: (a) मोहम्मद हाफिज
4. पुरूषों की 20 किलोमीटर पैदल चाल में राष्ट्रीय रिकॉर्ड बनाते हुए इंडियन ओपन ग्रां प्री एथलेटिक्स प्रतियोगिता का स्वर्ण पदक किस एथलीट ने जीता?
a. झारखंड के गुरमीत सिंह
b. पंजाब के गुरमीत सिंह
c. उड़ीसा का बुधिया सिंह
d. पश्चिम बंगाल का बिमल महतो
Answer: (a) झारखंड के गुरमीत सिंह
5. पूर्व भारतीय क्रिकेट कप्तान सौरव गांगुली को आईपीएल-4 में किस टीम द्वारा चुना गया?
a. पुणे वारियर्स
b. कोच्चि टस्कर्स
c. राजस्थान रॉयल
d. डेक्कन चार्जर्स
Answer: (a) पुणे वारियर्स
Comments
All Comments (0)
Join the conversation