स्पोर्ट्स करेंट अफेयर्स क्विज सेक्शन में खेल-कूद से जुड़ी नवीनतम जानकारी से संबंधित क्विज होते हैं. मई 2011 के स्पोर्ट्स करेंट अफेयर्स क्विज सेक्शन के जरिये आप विभिन्न प्रकार के खेल-कूद की गतिविधियों व आयोजन से अवगत हो सकते हैं. ज्यादातर प्रतियोगी परीक्षाओं में खेल-कूद से संबंधित प्रश्न अवश्य पूछे जाते हैं, इसलिए यह प्रतियोगी परीक्षाओं में आपकी सफलता की राह भी सुनिश्चित करता है.
1. भारत के ग्रेंड मास्टर पी हरिकृष्ण ने पुरूषों के वर्ग में एशियाई व्यक्तिगत शतरंज चैम्पियनशिप 2011 का स्वर्ण पदक जीत लिया. पी हरिकृष्ण ने किसे पराजित कर यह पदक जीता?
a. जापान के आगुआ ली
b. चीन के जाओ जुन
c. मलेशिया के चीन ली
d. पाकिस्तान के मोहम्मद गफूर
Answer: (b) चीन के जाओ जुन
2. मैड्रिड मास्टर्स टेनिस प्रतियोगिता 2011 से संबंधित निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए:
i. चेक गणराज्य की महिला टेनिस खिलाड़ी पेत्रा क्वेटोवा ने बेलारूस की महिला टेनिस खिलाड़ी विक्टोरिया अजारेंका को हराकर मैड्रिड मास्टर्स टेनिस प्रतियोगिता 2011 का महिला एकल खिताब जीत लिया.
ii. सर्बिया के टेनिस खिलाड़ी नोवाक जोकोविक ने विश्व के शीर्ष वरीयता प्राप्त स्पेनिश खिलाड़ी राफेल नडाल को पराजित कर मैड्रिड मास्टर्स टेनिस प्रतियोगिता 2011 का पुरुष एकल खिताब जीत लिया..
iii. वर्ष 2010 में राफेल नडाल ने 16 बार के ग्रैंड स्लैम विजेता रोजर फेडरर को हराकर मैड्रिड मास्टर्स टेनिस प्रतियोगिता जीता था.
उपर्युक्त कथनों में से कौन सा/से सही है?
a. केवल i
b. केवल ii
c. सभी i, ii और iii
d. केवल ii और iii
Answer: (c) सभी i, ii और iii
3. पांच बार की विश्व चैंपियन मणिपुर की एमसी मैरीकॉम ने उत्तर कोरिया कि किम योंग सिम को पराजित कर एशियाई महिला मुक्केबाजी प्रतियोगिता 2011 का स्वर्ण पदक जीत लिया. मैरीकॉम ने 9 मई 2011 को खेले गए फाइनल में किस वजन वर्ग में खेला था?
a. 48 किलोग्राम वर्ग
b. 44 किलोग्राम वर्ग
c. 50 किलोग्राम वर्ग
d. 52 किलोग्राम वर्ग
Answer: (a) 48 किलोग्राम वर्ग
4. ऑस्ट्रेलिया के डारविन में आयोजित अराफुरा खेलों में किसे सर्वश्रेष्ठ मुक्केबाज की ट्रॉफी से नवाजा गया?
a. मीना
b. सियोना फर्नांडीज
c. पिंकी जांगड़ा
d. आर्लिन ब्लेन्कोवे
Answer: (c) पिंकी जांगड़ा
5. जून 2011 में वेस्टइंडीज के दौरे पर जाने वाली भारतीय क्रिकेट टीम के एकदिवसीय मैचों के लिए गौतम गंभीर को कप्तान बनाया गया. उप-कप्तान किसे बनाया गया?
a. सुरेश रैना
b. युवराज सिंह
c. रोहित शर्मा
d. विराट कोहली
Answer: (a) सुरेश रैना
Comments
All Comments (0)
Join the conversation