यहां पर 6 से 12 अगस्त 2012 के मध्य भारत एवं विश्व के अन्य देशों में खेल के क्षेत्रों में होने वाली महत्त्वपूर्ण घटनाओं से संबंधित स्पोर्ट्स करेंट अफेयर्स क्विज दिए गए हैं. यह स्पोर्ट्स क्विज प्रतियोगी परीक्षाओं के विशेषज्ञों द्वारा तैयार कराया गया है. जो कि विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए अति लाभदायक हैं. छात्र इसे पढ़े और लाभ उठाएं.
1. लंदन ओलंपिक-2012 टेनिस के महिला युगल का स्वर्ण पदक किसने जीता? फाइनल मैच 5 अगस्त 2012 को खेला गया.
a. वीनस विलियम्स और सेरेना विलियम्स
b. आंद्रिया हालवाचकोवा और लूसी हरडेस्का
c. मारिया शारापोवा और लूसी हरडेस्का
d. आंद्रिया हालवाचकोवा और सेरेना विलियम्स
Answer: (a) वीनस विलियम्स और सेरेना विलियम्स
2. किरानी जेम्स के लंदन ओलंपिक 2012 की 400 मीटर की दौड़ में स्वर्ण पदक जीतने के साथ ही वह अपने देश के लिए ओलंपिक में पदक जीतने पहले खिलाड़ी बन गए. एक लाख दस हजार आबादी वाले इस देश का क्या नाम है?
a. डोमिनिकन
b. चिली
c. ग्रेनाडा
d. स्लोवेनिया
Answer: (c) ग्रेनाडा
3. भारत की महिला बैडमिंटन खिलाड़ी सायना नेहवाल ने लंदन ओलंपिक 2012 में महिला बैडमिंटन एकल स्पर्धा में कांस्य पदक जीता. प्रतिद्वंदी के चोटिल होने के कारण इस मैच से हटने पर साइना नेहवाल को 4 अगस्त 2012 को विजेता घोषित किया गया. उस प्रतिद्वंदी खिलाड़ी का क्या नाम है?
a. शिन वैंग
b. येलेना
c. शैली एन
d. यि यानफेंग
Answer: (a) शिन वैंग
4. अमेरिका के तैराक माइकल फेल्प्स ने लंदन ओलंपिक-2012 की चार गुणा सौ मीटर मेडले रिले स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीतने के साथ ही 4 अगस्त 2012 को तैराकी से संन्यास ले लिया. माइकल फेल्प्स लंदन ओलंपिक 2012 में अपना 18वां स्वर्ण पदक जीतने के साथ ही ओलंपिक खेलों में सबसे अधिक स्वर्ण पदक जीतने वाले खिलाड़ी भी बने. संन्यास के समय तक माइकल फेल्प्स ने ओलंपिक खेलों में कुल कितने पदक जीते.
a. 22
b. 23
c. 20
d. 19
Answer: (a) 22
5. भारत की महिला बैडमिंटन खिलाड़ी सायना नेहवाल ने लंदन ओलंपिक 2012 में महिला बैडमिंटन एकल स्पर्धा में कांस्य पदक जीत लिया. इसी जीत के साथ वह भारत के ओलंपिक इतिहास में पदक जीतने वाली दूसरी महिला बनीं. भारत के ओलंपिक इतिहास में पदक जीतने वाली पहली महिला खिलाड़ी कौन है?
a. पीटी ऊषा
b. सानिया मिर्जा
c. कर्णम मल्लेश्वरी
d. पूनिया
Answer: (c) कर्णम मल्लेश्वरी
Comments
All Comments (0)
Join the conversation