स्पोर्ट्स करेंट अफेयर्स क्विज सेक्शन में खेल-कूद से जुड़ी नवीनतम जानकारी से संबंधित क्विज होते हैं. अप्रैल 2012 के स्पोर्ट्स करेंट अफेयर्स क्विज सेक्शन के जरिये आप विभिन्न प्रकार के खेल-कूद की गतिविधियों व आयोजन से अवगत हो सकते हैं. ज्यादातर प्रतियोगी परीक्षाओं में खेल-कूद से संबंधित प्रश्न अवश्य पूछे जाते हैं, इसलिए यह प्रतियोगी परीक्षाओं में आपकी सफलता की राह भी सुनिश्चित करता है.
1. दक्षिण कोरिया के शोन वान हो इंडिया ओपेन बैडमिंटन सुपर सीरीज का पुरुष एकल विजेता बने. शोन वान हो ने किस खिलाड़ी को हराकर यह खिताब जीता?
a. ली गमांग
b. ली चोंग वेई
c. शरथ कमल
d. मोहम्मद यूनुस
Answer: (b) ली चोंग वेई
2. आदित्य मेहता ने पंकज आडवाणी को हराकर एशियाई स्नूकर चैंपियनशिप 2012 जीती. एशियाई स्नूकर चैंपियनशिप 2012 में पंकज आडवाणी ने रजत और ईरान के _ _ _ _ _ _ ने कांस्य पदक जीता.
a. हुसैन वफाई
b. मोहम्मद अतर
c. रिजवान हक
d. रहमान मलिक
Answer: (a) हुसैन वफाई
3. अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद की टेस्ट टीम रैंकिंग में ऑस्ट्रेलिया तीसरे स्थान पर पहुंच गया. भारत एक स्थान के घाटे के साथ चौथे स्थान पर खिसक गया. अप्रैल 2012 के अंतिम सप्ताह में आए रैंकिग के अनुसार कौन सा देश प्रथम स्थान पर है?
a. दक्षिण अफ्रीका
b. इंग्लैंड
c. श्रीलंका
d. पाकिस्तान
Answer: (b) इंग्लैंड
4. रूस की महिला टेनिस खिलाड़ी मारिया शारापोवा ने विक्टोरिया अजारेंका को हराकर डब्ल्यूटीए पोर्श टेनिस टूर्नामेंट 2012 जीती. डब्ल्यूटीए पोर्श टेनिस टूर्नामेंट के महिला एकल के फाइनल मैच में मारिया शारापोवा ने विक्टोरिया अजारेंका को सीधे सेटों में 6-1, 6-4 से पराजित किया. विक्टोरिया अजारेंका किस देश की खिलाड़ी हैं?
a. ऑस्ट्रिया
b. ऑस्ट्रेलिया
c. चेक गणराज्य
d. बेलारूस
Answer: (d) बेलारूस
5. रीयल मैड्रिड ने बार्सिलोना को हराकर स्पेनिश लीग 2012 का खिताब जीत लिया. स्पेनिश लीग 2011 का विजेता कौन था?
a. रीयल मैड्रिड
b. चेल्सी
c. ब्लैकबर्न फुटबॉल क्लब
d. बार्सिलोना
Answer: (d) बार्सिलोना
Comments
All Comments (0)
Join the conversation