स्पोर्ट्स करेंट अफेयर्स क्विज सेक्शन में खेल-कूद से जुड़ी नवीनतम जानकारी से संबंधित क्विज होते हैं. जुलाई 2011 के स्पोर्ट्स करेंट अफेयर्स क्विज सेक्शन के जरिये आप विभिन्न प्रकार के खेल-कूद की गतिविधियों व आयोजन से अवगत हो सकते हैं. ज्यादातर प्रतियोगी परीक्षाओं में खेल-कूद से संबंधित प्रश्न अवश्य पूछे जाते हैं, इसलिए यह प्रतियोगी परीक्षाओं में आपकी सफलता की राह भी सुनिश्चित करता है.
1. अमेरिका के तैराक माइकल फेल्प्स ने चीन के शंघाई शहर में आयोजित विश्व तैराकी चैंपियनशिप में 27 जुलाई 2011 को 200 मीटर बटरफ्लाई में स्वर्ण पदक जीता. बीजिंग ओलंपिक, 2008 में माइकल फेल्प्स ने कितने स्वर्ण पदक जीते थे?
a. नौ स्वर्ण
b. आठ स्वर्ण
c. सात स्वर्ण
d. दस स्वर्ण
Answer: (b) आठ स्वर्ण
2. अंतरराष्ट्रीय फुटबाल महासंघ की एथिक्स समिति ने मुहम्मद बिन हम्माम पर आजीवन प्रतिबंध लगा दिया. मुहम्मद बिन हम्माम थे _
a. मलेशियाई फुटबाल संघ के पूर्व अध्यक्ष
b. तुर्की फुटबाल संघ के पूर्व अध्यक्ष
c. एशियाई फुटबाल संघ के पूर्व अध्यक्ष
d. पाकिस्तान फुटबाल संघ के पूर्व अध्यक्ष
Answer: (c) एशियाई फुटबाल संघ के पूर्व अध्यक्ष
3. इंडोनेशिया अंतरराष्ट्रीय चैलैंज बैडमिंटन टूर्नामेंट 2011 के महिला एकल का ख़िताब किसने जीता?
a. पीवी सिंधू
b. फ्रांसिस्का रत्नासारी
c. पीसी तुलसी
d. नगमा हसीन
Answer: (a) पीवी सिंधू
4. जर्मन ग्रैंड प्रिक्स 2011 प्रतियोगिता 24 जुलाई 2011 को लूइस हैमिल्टन ने जीती. लूइस हैमिल्टन किस टीम से हैं?
a. फेरारी
b. रेड बुल
c. मैक्लॉरेन
d. मर्सिडीज
Answer: (c) मैक्लॉरेन
5. टेस्ट क्रिकेट की चौथी पारी में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज कौन हैं?
a. राहुल द्रविड़
b. ब्रायन लारा
c. सुनील गावस्कर
d. सचिन तेंदुलकर
Answer: (a) राहुल द्रविड़
सभी प्रतियोगी परीक्षा के करेंट अफेयर्स की तैयारी हेतु जागरण जोश का करेंट अफेयर्स पढ़ें .
Comments
All Comments (0)
Join the conversation