स्पोर्ट्स करेंट अफेयर्स क्विज सेक्शन में खेल-कूद से जुड़ी नवीनतम जानकारी से संबंधित क्विज होते हैं. मई 2012 के स्पोर्ट्स करेंट अफेयर्स क्विज सेक्शन के जरिये आप विभिन्न प्रकार के खेल-कूद की गतिविधियों व आयोजन से अवगत हो सकते हैं. ज्यादातर प्रतियोगी परीक्षाओं में खेल-कूद से संबंधित प्रश्न अवश्य पूछे जाते हैं, इसलिए यह प्रतियोगी परीक्षाओं में आपकी सफलता की राह भी सुनिश्चित करता है.
1. आइपीएल की टीम कोलकाता नाइटराइडर्स के मालिक और बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान को दुर्व्यवहार के मामले में किस स्टेडियम में प्रवेश पर पांच वर्ष का प्रतिबंध लगाया गया?
a. फिरोजशाह कोटला स्टेडियम
b. वानखेड़े स्टेडियम
c. धर्मशाला स्टेडियम
d. छत्रशाल स्टेडियम
Answer: (b) वानखेड़े स्टेडियम
2. भारत के ग्रैंडमास्टर परिमार्जन नेगी ने एशियाई शतरंज प्रतियोगिता 2012 जीत ली. परिमार्जन नेगी के साथ संयुक्त रूप से पहला स्थान किस खिलाड़ी ने प्राप्त किया?
a. यू यांगी
b. हो ची मिन्ह
c. गैरी कारपोव
d. रहमान मलिक
Answer: (a) यू यांगी
3. इंडियन प्रीमियर लीग में मैच फिक्सिंग करने के आरोप में पांच क्रिकेटरों को बीसीसीआइ ने जांच पूरी होने तक तुरंत प्रभाव से निलंबत कर दिया. खिलाड़ियों के नाम हैं - मोहनीश मिश्रा, _ _ _ _ _ _ _ _ , टीपी सुधींद्र, अमित यादव और अभिनव बाली.
a. राहुल शर्मा
b. शलभ श्रीवास्तव
c. मोहंतेश बाली
d. अशोक डिंडा
Answer: (b) शलभ श्रीवास्तव
4. क्रिस गेल ने 17 मई 2012 को इंडियन प्रीमियर लीग के किसी एक सत्र में सर्वाधिक रन बनाने का रिकॉर्ड बनाया. क्रिस गेल ने इंडियन प्रीमियर लीग के किसी एक सत्र में प्रथम बार किसी खिलाड़ी द्वारा 700 रन बनाने का रिकार्ड भी बनाया. क्रिस गेल से पूर्व किस खिलाड़ी के नाम इंडियन प्रीमियर लीग के किसी एक सत्र में सर्वाधिक रन बनाने का रिकॉर्ड था?
a. सुरेश रैना
b. वीरेंद्र सहवाग
c. जैक्स कैलिस
d. सचिन तेंदुलकर
Answer: (d) सचिन तेंदुलकर
5. आइपीएल टीम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलूर के किस खिलाड़ी को भारतीय मूल की अमेरिकी महिला के साथ कथित छेड़छाड़ और उसके मंगेतर को पीटने के आरोप में गिरफ्तार किया गया?
a. जोनाथन हसी
b. एंडी स्मिथ
c. डेविड वार्नर
d. ल्यूक पामर्शबैक
Answer: (d) ल्यूक पामर्शबैक
Comments
All Comments (0)
Join the conversation