स्पोर्ट्स करेंट अफेयर्स क्विज सेक्शन में खेल-कूद से जुड़ी नवीनतम जानकारी से संबंधित क्विज होते हैं. मई 2012 के स्पोर्ट्स करेंट अफेयर्स क्विज सेक्शन के जरिये आप विभिन्न प्रकार के खेल-कूद की गतिविधियों व आयोजन से अवगत हो सकते हैं. ज्यादातर प्रतियोगी परीक्षाओं में खेल-कूद से संबंधित प्रश्न अवश्य पूछे जाते हैं, इसलिए यह प्रतियोगी परीक्षाओं में आपकी सफलता की राह भी सुनिश्चित करता है.
1. नेपाल के धावक फुर्बा तमांग ने 29 मई 2012 को माउंट एवरेस्ट की सबसे ऊंची चोटी माउंट कोमोलांगमा पर हुई 10वीं तेनजिंग हिलेरी एवरेस्ट मैराथन जीत ली. फुर्बा तमांग ने तीन घंटे, 41 मिनट और 31 सेकेंड में यह प्रतियोगिता जीती. तेनजिंग हिलेरी एवरेस्ट मैराथन के महिला वर्ग में कौन विजेता बनीं?
a. जेनी शेरपा
b. आंग फुती शेरपा
c. सैंड्रा क्लेमेंचिट्स
d. रेशमा कटियार
Answer: (b) आंग फुती शेरपा
2. भारत के ग्रैंडमास्टर विश्वनाथन आनंद 30 मई 2012 को रूस के मास्को शहर में रैपिड शतरंज टाईब्रेकर में इजरायल के बोरिस गेलफेंड को हराकर पांचवीं बार विश्व शतरंज विजेता बने. विश्वनाथन आनंद की यह जीत लगातार चौथी विश्व शतरंज जीत है. ग्रैंडमास्टर विश्वनाथन आनंद कब प्रथम बार विश्व शतरंज विजेता बने थे?
a. 2000
b. 2007
c. 2005
d. 1999
Answer: (a) 2000
3. फॉर्मूला वन रेस के ड्राइवर मार्क वेबर ने मोनाको ग्रैंड प्रिक्स फॉर्मूला वन रेस 2012 जीती. मोनाको ग्रैंड प्रिक्स के रेस सर्किट डि मोनाको पर ऑस्ट्रेलिया के मार्क वेबर ने 27 मई 2012 को एक घंटा 46 मिनट और 06.557 सेकेंड में लैप्स पूरा करके जीत दर्ज की. मार्क वेबर किस टीम के ड्राईवर हैं?
a. कैस्ट्रोल
b. रेडबुल
c. फरारी
d. मर्सिडीज
Answer: (b) रेडबुल
4. इंग्लैण्ड क्रिकेट टीम के बल्लेबाज केविन पीटरसन ने 31 मई 2012 को वनडे और ट्वेंटी-20 क्रिकेट से संन्यास लिया. केविन पीटरसन आइपीएल-5 में किस टीम की तरफ से खेले थे?
a. कोलकाता नाईट राईडर्स
b. राजस्थान रॉयल्स
c. डेक्कन चार्जर्स
d. दिल्ली डेयरडेविल्स
Answer: (d) दिल्ली डेयरडेविल्स
5. धावक उसैन बोल्ट ने 31 मई 2012 को डायमंड लीग मीट में 100 मीटर फर्राटा दौड़ में 9.76 सेकंड का समय निकालकर स्वर्ण पदक जीता. दूसरे स्थान पर किस धावक ने कब्जा जमाया?
a. जेम्स ब्लैक
b. क्रिस्टोफे लेमात्रे
c. लोनी मैसिया
d. आसफा पॉवेल
Answer: (d) आसफा पॉवेल
Comments
All Comments (0)
Join the conversation