राजस्थान में कांग्रेस नेता और पूर्व मंत्री हरजी राम बुरडक का लम्बी बीमारी के बाद सवाई मान सिंह असपताल में 20 दिसंबर 2013 को निधन हो गया. वह 82 वर्ष के थे. हरजी राम बुरडक छह बार विधायक चुने गए. पूर्व मंत्री हरजीराम बुरडक अशोक गहलोत सरकार में कृषि और पशुपालन मंत्री थे. उनका अंतिम संस्कार उनके गांव भरणवा में होगा.
हरजी राम बुरडक से सम्बंधित मुख्य तथ्य
• हरजीराम बुरडक का नागौर जिले की लाडनूं तहसील के ग्राम भरनावां में जन्म 15 जुलाई 1931 को हुआ था.
• हरजीराम बुरडक चौथी, छठीं, आठवीं एवं दसवीं तथा ग्यारहवीं राजस्थान विधान सभा के सदस्य रहे.
• हरजीराम बुरडक विधान सभा की राजकीय उपक्रम समिति के सभापति, सदस्य, अधीनस्थ विधान संबंधी समिति के सदस्य रहे.
• हरजीराम बुरडक जिला सहकारी संघ, नागौर के अध्यक्ष, केन्द्रीय सहकारी बैंक, नागौर के अध्यक्ष भी रहे.
• वर्ष 1977-80 में बुरडक जोधपुर विश्वविद्यालय, जोधपुर के सीनेट एवं सिण्डीकेट तथा वीसी चयन समिति के सदस्य रहे.
• बुरडक राजस्थान राज्य सहकारी बैंक के संचालक भी रहे.
• बुरडक वर्ष 1977-78 में राजस्थान प्रदेश जनता पार्टी के उपाध्यक्ष, वर्ष 1990-91 में राजस्थान प्रदेश जनता दल के अघ्यक्ष तथा प्रदेश कांग्रेस समिति के सदस्य रहे.
• हरजी राम बुरडक वर्ष 1967 में पहली बार निर्दलीय प्रत्याक्षी के रूप में चुनाव लड़कर विधानसभा पहुंचे.
• हरजी राम बुरडक वर्ष 1977 जनता पार्टी के टिकट पर, वर्ष 1993 और वर्ष 1998 में कांग्रेस के टिकट पर निर्वाचित हुए.
• हरजी राम बुरडक ने तेरहवीं राजस्थान विधान सभा के वर्ष 2008 में कांग्रेस द्वारा टिकट नहीं दिए जाने पर निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में चुनाव लड़ कर छठी बार विधानसभा पहुंचे.
• हरजी राम बुरडक वर्ष 2008 में निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में चुनाव जीत कर अशोक गहलोत के नेतृत्व वाली कांग्रेस सरकार को समर्थन देकर कृषि मंत्री बने.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation