हरियाणा और ब्रिटेन में 10 समझौतों पर हस्ताक्षर

May 17, 2018, 12:29 IST

कौशल विकास में सहयोग करने के लिए डब्ल्यूकेसीआईसी समूह के साथ एक समझौता ज्ञापन पर भी हस्ताक्षर किए गए हैं. यह कॉलेज हरियाणा में कौशल विकास कार्यक्रमों को बढ़ावा देगा.

10 agreements between Haryana and Britain
10 agreements between Haryana and Britain

हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर के ब्रिटेन दौरे के दौरान 10 समझौता ज्ञापनों (एमओयू) पर हस्ताक्षर किये गये. इन एमओयू से राज्य में करीब 1500 करोड़ का निवेश तथा एक हजार लोगों को सीधे रोजगार मिलने का अनुमान है.

समझौता ज्ञापन के मुख्य बिंदु

•    कोल्ड एनर्जी सहित कृषि क्षेत्र में अनुसंधान और सहयोगी गतिविधियों के लिए बर्मिंघम विश्वविद्यालय के साथ एमओयू हस्ताक्षर हुआ है.

•    प्रतिनिधिमंडल ने ट्रांसपोर्ट फॉर लंदन (टीएफएल) के साथ भी बैठक की, जिसने गुरुग्राम जैसे विकासशील शहरों में सफल सिटी ट्रांसपोर्ट सिस्टम के लिए काम करने की इच्छा जताई है.

•    हाउस ऑफ लॉर्ड में लॉर्ड राज लूमबा के साथ बैठक के दौरान छ: एमओयू पर हस्ताक्षर किए गए.

•    कौशल विकास में सहयोग करने के लिए डब्ल्यूकेसीआईसी समूह के साथ एक समझौता ज्ञापन पर भी हस्ताक्षर किए गए हैं. यह कॉलेज हरियाणा में कौशल विकास कार्यक्रमों को ले कर और इसके लिए अपनी विशेषज्ञता साझा करेगा.

•    पोंटाक के साथ फिनटेक, स्मार्ट सिटीज और इमर्जिंग टेक्नोलॉजीज पर ध्यान केंद्रित करते हुए, यूके इंडिया ग्लोबल बिजनेस लिमिटेड के साथ प्रौद्योगिकी हस्तांतरण को बढ़ावा देने हेतु समझौता ज्ञापन.

•    जैलबा लिमिटेड और एयू कैपिटल पार्टनर्स लिमिटेड के साथ इंटरनेट ऑफ थिंग्स (आईओटी) पहल के उपक्रम के लिए समझौता ज्ञापन.

•    गुरुग्राम में 10 मिलियन पौंड स्टर्लिंग के निवेश के साथ विकास केंद्र स्थापित करने और 50 मिलियन पाउंड स्टर्लिंग (550 करोड़ रुपये) के निवेश के साथ आईओटी हार्डवेयर के निर्माण लिए समझौता ज्ञापन.

•    गुडबॉक्स के साथ हरियाणा में विनिर्माण और सेवाओं की आउटसोर्सिंग, प्रौद्योगिकी संचालन एवं विकास और सेवा एवं टेक कॉल सेंटर के लिए समझौता ज्ञापन.

•    जैपगो के साथ ऊर्जा भंडारण उपकरणों के लिए प्रौद्योगिकी हस्तांतरण के लिए और भारत में विनिर्माण सुविधा की स्थापना के लिए और रिल्माटेक के साथ मानव रहित विमान प्रणाली (यूएएस) के लिए दूरस्थ आईडी एवं ट्रैकिंग सिस्टम के प्रौद्योगिकी विकास के लिए और यूएएस के अनुबंध निर्माण के लिए एमओयू पर हस्ताक्षर किए गए.

•    बर्मिंघम विश्वविद्यालय के साथ एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए गए हैं जिसमें आदान-प्रदान कार्यक्रम, शैक्षणिक कार्यशालाएं और संगोष्ठियों, शिक्षा और प्रशिक्षण शामिल हैं.

पृष्ठभूमि

इससे पहले भी मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर विदेश यात्राओं पर जाते रहे हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, उनकी विदेश यात्राओं के दौरान 21 एमओयू हो चुके हैं जिनमें 1.26 लाख करोड़ का निवेश पाइप लाइन में है. गुरुग्राम में आयोजित हैपनिंग हरियाणा समिट के दौरान 304 एमओयू हुए थे, जिनमें से करीब 150 कंपनियों ने प्रक्रिया आगे बढ़ा दी है. मुख्यमंत्री द्वारा जारी बयान के अनुसार राज्य में 14 कंपनियों ने 5134 करोड़ रुपये औद्योगिक निवेश किया है.

Gorky Bakshi is a content writer with 9 years of experience in education in digital and print media. He is a post-graduate in Mass Communication
... Read More

यूपीएससी, एसएससी, बैंकिंग, रेलवे, डिफेन्स और प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए नवीनतम दैनिक, साप्ताहिक और मासिक करेंट अफेयर्स और अपडेटेड जीके हिंदी में यहां देख और पढ़ सकते है! जागरण जोश करेंट अफेयर्स ऐप डाउनलोड करें!

एग्जाम की तैयारी के लिए ऐप पर वीकली टेस्ट लें और दूसरों के साथ प्रतिस्पर्धा करें। डाउनलोड करें करेंट अफेयर्स ऐप

AndroidIOS

Trending

Latest Education News