ग्याहरवें एशिया-यूरोप बैठक सम्मेलन (एएसईएम) में 16 जुलाई 2016 को उलानबाटार घोषणापत्र जारी किया गया. इसमें आर्थिक और सामाजिक-सांस्कृतिक क्षेत्रों में अनौपचारिक राजनीतिक संवाद और पहलों के माध्यम से एएसईएम की प्रतिबद्धता की पुष्टि की गई है.
उलानबाटार घोषणापत्र
• इससे एशिया एवं यूरोप के मध्य बेहतर तालमेल स्थापित हो सकेगा.
• यह राजनीतिक वार्ता, व्यापक आर्थिक सहयोग बढ़ाने और सामाजिक-सांस्कृतिक आदान-प्रदान के लिए प्रतिबद्ध है.
• यह एशिया-यूरोप के आपसी, गहरे और पारस्परिक रूप से लाभप्रद शांति एवं विकास के लिए बहुस्तरीय सहयोग बनाने के लिए प्रतिबद्ध है.
• इससे लोगों को आपस में संपर्क साधने एवं एशिया-यूरोप फाउंडेशन के तहत अवसर प्रदान करने के लिए कदम उठाये जायेंगे.
• इसमें बहुपक्षीय प्रक्रियाओं को मजबूत बनाने के लिए प्रतिबद्धता व्यक्त की गयी.
एशिया-यूरोप बैठक सम्मेलन-2016
• 11वें एशिया-यूरोप बैठक सम्मेलन का आरंभ 15 जुलाई 2016 को उलानबाटार, मंगोलिया में हुआ.
• इसमें 51 देशों के प्रतिनिधियों ने भाग लिया तथा दो अंतरसरकारी संगठनों ने भाग लिया.
• इस वर्ष के सम्मेलन का विषय था एएसईएम: भविष्य के लिए कनेक्टिविटी द्वारा भागीदारी.
• 11वें एएसईएम सम्मेलन में इसकी 20वीं वर्षगांठ भी मनाई गयी, इसका पहली बार 1-2 मार्च 1996 को बैंकॉक में आयोजन किया गया था.
Now get latest Current Affairs on mobile, Download # 1 Current Affairs App

Comments
All Comments (0)
Join the conversation