शिलांग में आयोजित 12वें दक्षिण एशियाई खेलों के व्यक्तिगत श्रेणी में भारतीय तीरंदाजों ने 8 फरवरी 2016 को 2 स्वर्ण पदक जीता.
संबंधित मुख्य तथ्य:
• भारत ने इस प्रतियोगिता में सबसे ज्यादा 2 स्वर्ण पदक एकल श्रेणी में, 1-1 मिश्रित टीम श्रेणी में और 2 रजत पदक व्यक्तिगत श्रेणी में जीता.
• इसमें बांग्लादेश दूसरे नम्बर पर है. उसने कुल 8 पदक हासिल किये, जिनमें 2 रजत और 2 कांस्य पदक हैं.
• भूटान के कुल 4 पदक हैं और वह तीरंदाजी प्रतियोगिता में तीसरे नम्बर पर है.
• भारत ने कंपाउंड पुरुषों की व्यक्तिगत स्पीर्धा में स्वर्ण पदक जीता. रजत चौहान ने अभिषेक वर्मा को परास्त कर स्वर्ण पदक अपने नाम किया.
• महिलाओं के कंपाउंड व्यक्तिगत स्पर्धा में पूर्वशा सुधीर शिंदे ने ज्योति सुरेखा वेन्निम को हराकर स्वर्ण पदक जीता.
• कंपाउंड पुरुष टीम की अंतिम पदक तालिका में भारत ने स्वर्ण पदक, बांग्लातदेश ने रजत पदक और भूटान ने कांस्य पदक जीता.
• कंपाउंड महिला टीम में भारत ने बांग्लादेश को हराकर स्वर्ण पदक अपने नाम किया, बांग्लाादेश को रजत पदक से ही संतुष्ट होना पड़ा.

Comments
All Comments (0)
Join the conversation