16 दिसंबर: विजय दिवस
सम्पूर्ण भारत में 16 दिसंबर 2013 को 43वां विजय दिवस के रूप में मनाया गया. यह दिवस 1971 के युद्ध में पाकिस्तान पर भारत की जीत के उपलक्ष्य में प्रतिवर्ष मनाया जाता है. भारत ने 13 दिनों के युद्ध के बाद 16 दिसंबर 1971 को पाकिस्तान पर विजय प्राप्त की थी.
इस युद्ध में पराजय के बाद, पाकिस्तान के तत्कालीन सेना प्रमुख जनरल आमिर अब्दुल्ला खान नियाजी ने अपने 93 हजार सैनिकों के साथ भारतीय सेना और बांग्लादेश मुक्तिवाहिनी के समक्ष समर्पण कर दिया था. इन संयुक्त सेनाओं का नेतृत्व भारत के तत्कालीन जनरल जगजीत सिंह अरोड़ा कर रहे थे. इसयुद्ध के बाद पाकिस्तान दो भागों में विभक्त होकर बांग्लादेश (पूर्वी पाकिस्तान) के रूप में स्वतंत्र देश बना.
विजय दिवस के अवसर पर देशभर में उन शहीदों को श्रद्धांजलि दी गई जिन्होंने राष्ट्र के लिए अपने प्राण न्यौछावर किए.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation