दक्षिण कोरिया के इंचियोन में आयोजित 17वें एशियाई खेलों में भारत ने बैडमिंटन के महिला टीम वर्ग में 21 सितंबर 2014 को कांस्य पदक जीता. महिला बैडमिंटन सेमीफ़ाइनल के पहले एकल मुक़ाबले में भारत की बैडमिंटन खिलाड़ी साइना नेहवाल ने दक्षिण कोरिया के सुंग जीह्यून को 21-12, 10-21, 21-9 से हराकर भारत को 1-0 की बढ़त दिलाई. लेकिन इसके बाद भारत दो एकल और एक युगल मुक़ाबला हार गया. भारत इस प्रकार बैडमिंटन के महिला मुकाबले में संयुक्त रूप से दक्षिण कोरिया से 1-3 पराजित हुआ.
दूसरे एकल मैच में भारत की पीवी सिंधू को दक्षिण कोरिया के यिओन्जू बाए ने 14-21, 21-18, 21-13 से हराया. वहीं तीसरे एकल मुक़ाबले में भारत की ओसी तुलसी को किम ह्योमिन ने 21-12,21-18 से हराया. युगल मुक़ाबले में भारत की प्रदन्या गादरे और एन सिक्की रेड्डी की जोड़ी दक्षिण कोरिया की किम सोयिओंग और चांग येना से सीधे सेटों में 16-21,17-21 से हार गई. इस स्पर्धा के स्वर्ण पदक हेतु मुख्य मुकाबला चीन एवं दक्षिण कोरिया के मध्य 22 सितंबर 2014 को होगा.
विदित हो कि एशियाई खेलों में बैडमिंटन के महिला टीम का यह पहला पदक है. वहीं इसके साथ ही भारत को एशियाई खेलों में बैडमिंटन में 28 वर्ष बाद कोई पदक मिला. इससे पहले भारतीय पुरुष टीम ने दक्षिण कोरिया के ही सियोल में वर्ष 1986 में हुए एशियाई खेलों में कांस्य पदक जीता था.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation