ग्लासगो (स्कॉटलैंड) में आयोजित 20वें राष्ट्रमंडल खेल 2014 में 3 अगस्त 2014 को भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी पी कश्यप ने बैडमिंटन के पुरुष एकल स्पर्धा का स्वर्ण पदक जीता. किसी भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी द्वारा 32 वर्ष बाद इस स्पर्धा का स्वर्ण पदक जीता गया. पी कश्यप ने पुरुष एकल के खिताबी मुकाबले में सिंगापुर के डेरेक वोंग को 21-14 , 11-21, 21-19 से पराजित किया.
विदित हो कि मूल रूप से हैदराबाद के रहने वाले 27 वर्षीय खिलाड़ी पी कश्यप, इस जीत के साथ ही महान भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी प्रकाश पादुकोण और दिवंगत सैयद मोदी की श्रेणी में शामिल हो गए, जिन्होंने पूर्व में यह खिताब जीता था. पादुकोण ने वर्ष 1978 के कनाडा कॉमनवेल्थ गेम्स में पुरुष एकल का स्वर्ण पदक जीता था, जबकि चार वर्ष बाद (वर्ष 1982) ब्रिस्बेन (ऑस्ट्रेलिया) में सैयद मोदी ने इसमें जीत दर्ज की थी. पी कश्यप को वर्तमान में विश्व पुरुष बैडमिंटन रैंकिंग में 22वां स्थान प्राप्त है.

Comments
All Comments (0)
Join the conversation