40वां जी-7 शिखर सम्मेलन 2014 4 जून 2014 से 5 जून 2014 को ब्रसेल्स में यूरोपीय संघ परिषद के जस्टस लिपसियस भवन में आयोजित किया गया.
यह पहली बार था कि यूरोपीय संघ ने जी-7 शिखर सम्मेलन की मेजबानी की. शिखर सम्मेलन को संयुक्त रूप से यूरोपीय परिषद के अध्यक्ष हरमन वान रोंपये और यूरोपीय आयोग के अध्यक्ष द्वारा प्रतिनिधित्व किया गया.
कनाडा, फ्रांस, जर्मनी, इटली, जापान, ब्रिटेन, संयुक्त राज्य अमेरिका के नेता, यूरोपीय परिषद के अध्यक्ष और यूरोपीय आयोग के अध्यक्ष (G7 लीडर) ने शिखर सम्मेलन में मुलाकात की.
मूल रूप से जी-8 शिखर सम्मेलन को जून 2014 में सोची (रूस) में रूसी अध्यक्षता में आयोजित किया जाना था लेकिन रूसी संघ द्वारा यूक्रेन की संप्रभुता और क्षेत्रीय अखंडता के उल्लंघन के कारण G7 नेताओं ने सम्मेलन को 4-5 जून 2014 को G7 प्रारूप में ब्रसेल्स में आयोजित करने का फैसला किया.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation