कोरोना वायरस (कोविड-19) के बढ़ते मामलों के बीच केंद्र सरकार अभी लॉकडाउन बढ़ाने पर विचार कर रही है. उससे पहले ही कई राज्यों ने एहतियात बरतते हुए यह फैसला ले लिया है. ओडिशा, पंजाब के बाद महाराष्ट्र, पश्चिम बंगाल और तेलंगाना ने भी लॉकडाउन को 30 अप्रैल तक बढ़ाने का फैसला ले लिया है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 11 अप्रैल 2020 को सभी राज्यों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग कर लॉकडाउन बढ़ाने को लेकर चर्चा की थी. इस बैठक में अधिकतर राज्यों के मुख्यमंत्री ने कोरोना का संक्रमण रोकने के लिए लॉकडाउन बढ़ाने पर सहमति जाहिर की. तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव ने भी घोषणा की वह राज्य में लॉकउाउन 30 अप्रैल तक बढ़ाया जाएगा.
पांच राज्यों ने अपने यहां पर लॉकडाउन को बढ़ाने का घोषणा किया है वो हैं:-
ओडिशा: ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने लॉकडाउन 14 अप्रैल से आगे 30 अप्रैल तक बढ़ा दिया है. उन्होंने ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी थी. ओडिशा ऐसा करने वाला पहला राज्य है. ओडिशा में स्कूल-कॉलेज 17 जून तक बंद रहेंगे.
पंजाब: पंजाब सरकार ने कोरोना वायरस के प्रसार को रोकने के लिए लागू लॉकडाउन (बंद) की अवधि को 30 अप्रैल तक के लिए बढ़ा दिया है. ओडिशा के बाद ऐसा करने वाला पंजाब दूसरा राज्य बना. लॉकडाउन बढ़ाने का निर्णय चंडीगढ़ में पंजाब मंत्रिपरिषद की बैठक में लिया गया. पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने हाल ही में पहले ही राज्य में लॉकडाउन बढ़ाने का संकेत देते हुए कहा था कि उनकी सरकार इसे बढ़ाने पर गंभीरता से विचार कर रही है.
महाराष्ट्र: मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार महाराष्ट्र में 11 अप्रैल 2020 तक कोराना संक्रमण के 1761 मामले हो गए, जबकि 110 लोगों की इससे मौत हो गई है. इस बीच राज्य के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने राज्य में कोरोना लॉकडाउन 30 अप्रैल तक बढ़ाने का घोषणा करते हुए कहा कि इस मुश्किल घड़ी के बावजूद राज्य पूरे देश को रास्ता दिखाएगा.
तेलंगाना: मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, तेलंगाना में कोरोना वायरस के 503 मामले 11 अप्रैल 2020 तक सामने आए हैं. इसमें 393 एक्टिव केस हैं जिनका इलाज चल रहा है, जबकि 96 लोगों ठीक हो चुके हैं और उनको अस्पताल से छुट्टी मिल गई है. राज्य में कोरोना वायरस से अभी तक 14 लोगों की मौत हुई है. तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव ने अलगे दो सप्ताह के लिए राष्ट्रव्यापी लॉकडाउन को आगे बढ़ाने का सुझाव दिया ताकि कोविड-19 को कंट्रोल हाथों से बाहर न जाए. इसलिए लॉकडाउन को अगले दो सप्हात तक बढ़ाने के अलावा और कोई रास्ता नहीं है. मुख्यमंत्री ने कहा कि लॉकडाउन की वजह से कोरोना वायरस को रोकने में काफी सहायता मिली है.
कर्नाटक: कर्नाटक के मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा ने भी अपने यहां पर 30 अप्रैल लॉकडाउन को बढ़ाने का घोषणा किया है. हालांकि, मुख्यमंत्री येदियुरप्पा ने कहा कि अभी जिस तरह का लॉकडाउन है उससे अगले 2 हफ्ते तक लॉकडाउन अलग तरह का होगा. उन्होंने कहा कि इस दौरान कृषि और औद्योगिक क्षेत्र को राहत दी जाएगी.
पृष्ठभूमि
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोरोना संक्रमण की चेन तोड़ने के लिए देशभर में 25 मार्च से 14 अप्रैल तक के लिए 21 दिन के लॉकडाउन की घोषणा की थी. भारत में कोरोना वायरस के संक्रमण का मामला तेजी से बढ़ रहा है. पीएम मोदी ने मुख्यमंत्रियों संग बैठक में कहा कि पहले हमारा मंत्रा था जान है तो जहान है, मगर अब मंत्र हो गया है जान भी, जहान भी. उन्होंने कहा कि जब मैंने राष्ट्र के नाम संदेश दिया था, तो शुरू में बल दिया था कि हर नागरिक की जान बचाने के लिए लॉकडाउन और सोशल डिस्टेंशिंग का पालन बहुत आवश्यक है.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation