गवर्नमेंट गर्ल्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल (GGSS, जीजीएसएस), हिसार (हरियाणा) ने 55वां सुब्रतो कप फुटबॉल के अंडर -17 टूर्नामेंट खिताब का जीता. इसका फाइनल मैच नई दिल्ली के अम्बेडकर स्टेडियम में 10 अक्टूबर 2014 को आयोजित किया गया. जीजीएसएस ने असम के कियांग कासिया मेमोरियल आदिवासी स्कूल को 3-0 से पराजित किया.
गवर्नमेंट गर्ल्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल को पुरस्कार स्वरूप 3.5 लाख रुपये जबकि उप विजेता कियांग कासिया मेमोरियल आदिवासी स्कूल को 2 लाख रुपए प्रदान किये गए.
जीजीएसएस के कोच अश्विनी कुमार थे. टूर्नामेंट के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी का पुरस्कार जीजीएसएस की रेणु को प्रदान किया गया. रेणु ने सर्वाधिक 12 गोल किए.
वर्ष 2013 में 54वां सुब्रतो कप फुटबॉल के अंडर -17 टूर्नामेंट का खिताब आरएमएसएम (RMSM) विद्यालय नाम्बोल फोइजिंग बिश्नुपुर, मणिपुर जीता था.
विदित हो कि 30 सितम्बर 2014 को दीमापुर के ग्रीनवुड हाई स्कूल, नागालैंड 55वें सुब्रतो कप फुटबॉल टूर्नामेंट के अंडर-14 (सब जूनियर) लड़कों का खिताब जीता. उन्होंने सरकार के मॉडल हाई स्कूल, सेक्टर 36 चंडीगढ़ को 5-4 से हराया.
सुब्रतो कप फुटबॉल टूर्नामेंट
सुब्रतो कप फुटबॉल टूर्नामेंट सुब्रतो मुखर्जी स्पोर्ट्स एजुकेशन सोसायटी द्वारा आयोजित अखिल भारतीय इंटर स्कूल फुटबॉल टूर्नामेंट है.
यह टूर्नामेंट (स्वर्गीय) एयर मार्शल सुब्रतो मुखर्जी के दिमाग की उपज था. जब उन्होंने वर्ष 1958 में, जूनियर स्तर पर, एक फुटबॉल टूर्नामेंट शुरू करने के विचार की कल्पना की. एयर मार्शल सुब्रतो मुखर्जी चीफ ऑफ एयर स्टाफ थे.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation