अंतरराष्ट्रीय साक्षरता दिवस: 8 सितंबर: वर्ष 2011 का थीम - शांति के लिए साक्षरता (literacy for peace)
संयुक्त राष्ट्र शैक्षिक, वैज्ञानिक एवं सांस्कृतिक संगठन (UNESCO: United Nations Educational, Scientific and Cultural Organization, यूनेस्को) द्वारा प्रतिवर्ष 8 सितंबर को अंतरराष्ट्रीय साक्षरता दिवस मनाया जाता है.
संयुक्त राष्ट्र के अध्ययन के अनुसार दुनिया भर में करीब चार अरब लोग साक्षर हैं और 77.6 करोड़ लोग न्यूनतम साक्षरता दर से भी नीचे हैं. इसका मतलब यह है कि हर पांच में से एक व्यक्ति निरक्षर है. दुनिया के लगभग 35 देशों में साक्षरता दर 50 फीसदी से भी कम है.
भारत में साक्षरता दर वर्ष 2011 में बढ़कर 74.4 फीसदी तक पहुंच गई है लेकिन यह अभी भी विश्व की औसत साक्षरता दर 84 फीसदी से काफी कम है. वर्ष 2011 में भारत में पुरुषों की साक्षरता दर जहां 82.16 फीसदी रही, वहीं महिलाओं की साक्षरता दर 65.46 फीसदी ही दर्ज की गई.
यूनेस्को ने 17 सितंबर 1965 को विश्व भर के लोगों को साक्षर बनाने के लक्ष्य हेतु प्रतिवर्ष 8 सितंबर को अंतरराष्ट्रीय साक्षरता दिवस मनाने की घोषणा की थी. सर्वप्रथम आठ सितंबर 1966 को पहली बार अंतरराष्ट्रीय साक्षरता दिवस मनाया गया था.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation