8वां एशिया गैस भागीदारी शिखर सम्मेलन (एजीपीएस) नई दिल्ली में 3 से 4 दिसंबर 2013 को आयोजित किया गया. 8वें एजीपीएस का आयोजन गेल इंडिया लिमिटेड और भारतीय वाणिज्य एवं उद्योग मंडल महासंघ (फिक्की) द्वारा आयोजित किया गया था.
सम्मेलन का विषय रहा–एशियाई गैस बाजार– बदलती परिस्थितियों में चुनौतयां और अवसर.
इस शिखर सम्मेलन ने दुनिया भर के उद्योग जगत के नेताओं को एक मंच पर लाया. इसमें 16 देशों से 46 से भी ज्यादा वक्ताओं और 800 से अधिक प्रतिनिधियों ने भागीदारी की.
भागीदारी करने वाले अंतरराष्ट्रीय संगठनों और कंपनियों में अन्यों के अलावा अंतरराष्ट्रीय ऊर्जा एजेंसी, अंतरराष्ट्रीय गैस संघ, बीजी ग्रुप, अमेरिका का कैरिजो ऑयल एंड गैंस, पेट्रोचाइना कंपनी लिमिटेड, जीडीएफ सूज ऑफ फ्रांस, शेल, स्पेन का टोटल गैस एंड पावर एवं नेचुरल गैस फेनोसा के शीर्ष अधिकारी शामिल थे.
सम्मेलन के दौरान भारत के प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह ने गेल इंडिया लिमिटेड के 1000 किलोमीटर दाभोल–बेंगलुरु प्राकृतिक गैस पाइपलाइन को देश को समर्पित किया.
एशियाई क्षेत्र में प्राकृतिक गैस की मांग वर्ष 2035 तक 4.2 % की सीएजीआर (कंपाउंड वार्षिक वृद्धि दर) बढ़ोतरी के साथ वर्तमान के 450 बीसीएम स्तर से 1111बीसीएम हो जाने की उम्मीद है. 8वें एजीपीएस का उद्देश्य बढ़ती मांग को पूरा करने के लिए नए तरीकों को खोजने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाना था.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation