दक्षिण अफ्रीका के प्रसिद्ध बल्लेबाज एबी डीविलियर्स ने 23 मई 2018 को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास की घोषणा की. डिविलियर्स ने अब तक 114 टेस्ट मैच, 228 वनडे और 78 टी-20 मैच खेले हैं.
अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर डीविलियर्स ने एक वीडियो के जरिये इस बात की घोषणा करते हुए कहा कि मैंने एक बड़ा निर्णय लिया है.
आंकड़ों में एबी डीविलियर्स |
|
सबसे तेज़ शतक का रिकॉर्ड
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे तेज़ शतक लगाने का रिकॉर्ड भी एबी डिविलियर्स के नाम दर्ज है. उन्होंने 18 जनवरी 2015 को वेस्टइंडीज के खिलाफ महज 31 गेंदों में शतक लगाकर यह कीर्तिमान स्थापित किया था. डीविलियर्स ने कोरी एंडरसन के 36 गेंदों में शतक के रिकॉर्ड को ध्वस्त कर यह रिकॉर्ड बनाया था. उन्होंने 16 छक्कों और 9 चौके की मदद से वनडे का यह कीर्तिमान बनाया. उन्होंने इस मैच में कुल 149 रन बनाए थे.
एबी डीविलियर्स के बारे में
• एबी डीविलियर्स का जन्म 17 फ़रवरी 1984 को हुआ. वे दक्षिण अफ्रीका के क्रिकेट खिलाड़ी हैं.
• वे इंडियन प्रीमियर लीग में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर की तरफ से भी खेलते हैं.
• जुलाई 2014 की आईसीसी रैंकिंग में उन्हें टेस्ट और एक दिवसीय क्रिकेट में प्रथम स्थान दिया गया.
• उन्होंने 2 फरवरी 2005 में इंग्लैंड के खिलाफ खेलते हुए एक दिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में पदार्पण किया था.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation