एबी डीविलियर्स ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने की घोषणा की

May 24, 2018, 08:48 IST

एबी डीविलियर्स ने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर एक वीडियो के जरिये इस बात की घोषणा करते हुए कहा कि मैंने एक बड़ा निर्णय लिया है.

AB de Villiers announced retirement
AB de Villiers announced retirement

दक्षिण अफ्रीका के प्रसिद्ध बल्लेबाज एबी डीविलियर्स ने 23 मई 2018 को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास की घोषणा की. डिविलियर्स ने अब तक 114 टेस्ट मैच, 228 वनडे और 78 टी-20 मैच खेले हैं.

अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर डीविलियर्स ने एक वीडियो के जरिये इस बात की घोषणा करते हुए कहा कि मैंने एक बड़ा निर्णय लिया है.

आंकड़ों में एबी डीविलियर्स

  • दक्षिण अफ्रीका के लिए डीविलियर्स ने 114 टेस्ट मैच खेलकर 8765 रन बनाए, इसमें 22 शतक और 46 अर्धशतक शामिल है.
  • इसके अलावा वन-डे में 228 मैच खेलकर उन्होंने 9577 रन बनाए.
  • इस दौरान उन्होंने 25 शतक और 53 अर्धशतक बनाये.
  • टी20 क्रिकेट में भी उन्होंने जबरदस्त प्रदर्शन किया और दक्षिण अफ्रीका के लिए 78 मैच खेलकर 1672 रन बनाए.
  • टी20 प्रारूप में उन्होंने 10 अर्धशतक बनाये हैं.


सबसे तेज़ शतक का रिकॉर्ड

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे तेज़ शतक लगाने का रिकॉर्ड भी एबी डिविलियर्स के नाम दर्ज है. उन्होंने 18 जनवरी 2015 को वेस्टइंडीज के खिलाफ महज 31 गेंदों में शतक लगाकर यह कीर्तिमान स्थापित किया था. डीविलियर्स ने कोरी एंडरसन के 36 गेंदों में शतक के रिकॉर्ड को ध्वस्त कर यह रिकॉर्ड बनाया था. उन्होंने 16 छक्कों और 9 चौके की मदद से वनडे का यह कीर्तिमान बनाया. उन्होंने इस मैच में कुल 149 रन बनाए थे.

एबी डीविलियर्स के बारे में

•    एबी डीविलियर्स का जन्म 17 फ़रवरी 1984 को हुआ. वे दक्षिण अफ्रीका के क्रिकेट खिलाड़ी हैं.

•    वे इंडियन प्रीमियर लीग में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर की तरफ से भी खेलते हैं.

•    जुलाई 2014 की आईसीसी रैंकिंग में उन्हें टेस्ट और एक दिवसीय क्रिकेट में प्रथम स्थान दिया गया.

•    उन्होंने 2 फरवरी 2005 में इंग्लैंड के खिलाफ खेलते हुए एक दिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में पदार्पण किया था.

Gorky Bakshi is a content writer with 9 years of experience in education in digital and print media. He is a post-graduate in Mass Communication
... Read More

यूपीएससी, एसएससी, बैंकिंग, रेलवे, डिफेन्स और प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए नवीनतम दैनिक, साप्ताहिक और मासिक करेंट अफेयर्स और अपडेटेड जीके हिंदी में यहां देख और पढ़ सकते है! जागरण जोश करेंट अफेयर्स ऐप डाउनलोड करें!

एग्जाम की तैयारी के लिए ऐप पर वीकली टेस्ट लें और दूसरों के साथ प्रतिस्पर्धा करें। डाउनलोड करें करेंट अफेयर्स ऐप

AndroidIOS

Trending

Latest Education News