Bengaluru में 'एयरो इंडिया शो' की शुरुआत, जानें क्यों हैं खास

Feb 3, 2021, 12:57 IST

यह एयर शो 5 फरवरी को खत्म होगा. पहले दिन HAL (हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड) के साथ एयरफोर्स का 83 तेजस जेट लेने के लिए कॉन्ट्रैक्ट साइन हुआ. 

Aero India 2021 All about Asia's biggest aero show in Hindi
Aero India 2021 All about Asia's biggest aero show in Hindi

बेंगलुरु में 13वें एयरो इंडिया-2021 शो का आयोजन शुरू हो गया है. इस मौके पर रक्षामंत्री राजनाथ सिंह और रक्षा प्रमुख बिपिन रावत मौजूद रहे. इस शो में आत्मनिर्भर फॉर्मेशन फ्लाइट का प्रदर्शन किया गया. कोरोना के चलते इस बार शो को छोटा करके तीन दिन का कर दिया गया है.

यह एयर शो 5 फरवरी को खत्म होगा. पहले दिन HAL (हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड) के साथ एयरफोर्स का 83 तेजस जेट लेने के लिए कॉन्ट्रैक्ट साइन हुआ. एयरो इंडिया में इस बार तकनीक के मामले में भारत की ताकत दिखाई जा रही है. इस बार सेंट्रल थीम एचएएल (हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड) की रोटरी विंग है.

रक्षा मंत्री ने क्या कहा?

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कार्यक्रम के दौरान कहा कि वैश्विक महामारी के बावजूद भी, मैं ये देखकर खुश हूं कि इस कार्यक्रम में इतनी बड़ी संख्या में लोगों ने हिस्सा लिया है. भारत सैन्य और विमानन के क्षेत्र में दुनिया के अग्रणी देशों में आ रहा है. एयरो इंडिया 2021 में भारत की ताकत को दिखाया जाएगा और हमारे देश में रक्षा और एयरोस्पेस क्षेत्र के विविध अवसर हैं.

रक्षा मंत्री ने कहा कि एयरो इंडिया 2021 भारत की विशाल क्षमता और हमारे देश में डिफेंस और एयरोस्पेस के क्षेत्र में विविध अवसरों को प्रदर्शित करेगा. यह निवेश को बढ़ावा देगा, विनिर्माण का विस्तार करेगा, उद्यमों का समर्थन करेगा, प्रौद्योगिकी के स्तर की सराहना और वृद्धि करेगा और देश के लिए आर्थिक विकास को बढ़ावा देगा.

55 से अधिक देशों ने हिस्सा लिया

एयरो इंडिया में 55 से अधिक देशों के अधिकारी, सर्विस चीफ, प्रतिनिधि, रक्षा मंत्री और 80 विदेशी कंपनी समेत 540 एग्जिबिटर्स ने भाग लिया. वहीं एचएल के साथ 83 नए स्वदेशी लाइट कॉम्बैट एयरक्राफ्ट का कॉन्ट्रैक्ट भी हुआ.

तेजस ने भी भरी उड़ान

एचएएल की ‘आत्मनिर्भर फॉर्मेशन फ्लाइट’ में स्वदेशी लड़ाकू विमान तेजस के साथ फिक्स्ड विंग और रोटरी विंग एयरक्राफ्ट ने उड़ान भरी. इसमें एचएएल के बनाए हुए एलसीए ट्रेनर, एचटीटी-40, आईजेटी, अडवांस्ड हॉक एमके -132 और सिविल डोर्नियर-228 एयरक्राफ्ट ने उड़ान भरी. इसके अलावा सुखोई-30 एमकेआई, एडवांस्ड लाइट हेलिकॉप्टर ध्रुव, लाइट कॉम्बेट हेलिकॉप्टर, लाइट यूटिलिटी हेलिकॉप्टर ने भी एयरशो में दम दिखाया.

एयर शो 5 फरवरी तक चलेगा

यह एयरो इंडिया शो 3 फरवरी से शुरू होकर 5 फरवरी तक चलेगा. रक्षा मंत्रालय का यह एयरो इंडिया शो दो साल में एक बार होता है. यह एशिया का सबसे बड़ा एयर शो है. इसमें एविएशन सेक्टर के मैन्युफैक्चरिंग कंपनी से लेकर भारत की एयरफोर्स से लेकर दुनिया के कई देशों की एयरफोर्स के प्रतिनिधि भी रहते हैं. एयरो इंडिया शो की शुरुआत साल 1996 में हुई थी.

Vikash Tiwari is an content writer with 3+ years of experience in the Education industry. He is a Commerce graduate and currently writes for the Current Affairs section of jagranjosh.com. He can be reached at vikash.tiwari@jagrannewmedia.com
... Read More

यूपीएससी, एसएससी, बैंकिंग, रेलवे, डिफेन्स और प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए नवीनतम दैनिक, साप्ताहिक और मासिक करेंट अफेयर्स और अपडेटेड जीके हिंदी में यहां देख और पढ़ सकते है! जागरण जोश करेंट अफेयर्स ऐप डाउनलोड करें!

एग्जाम की तैयारी के लिए ऐप पर वीकली टेस्ट लें और दूसरों के साथ प्रतिस्पर्धा करें। डाउनलोड करें करेंट अफेयर्स ऐप

AndroidIOS

Trending

Latest Education News