2008 Ahmedabad serial bomb blasts: गुजरात के अहमदाबाद में साल 2008 में हुए सीरियल बम धमाकों के मामले में दोषियों को सजा सुना दी गई है. आपको बता दें कि विशेष न्यायाधीश एआर पटेल की अदालत ने 49 अभियुक्तों में से 38 लोगों को फांसी की सजा सुनाई गई है. ये फैसला एक रिकॉर्ड है क्योंकि अभी तक एक साथ इतने सारे लोगों को कभी फांसी की सजा नहीं सुनाई गई है. बाकी सभी 11 दोषियों को उम्र कैद की सजा मिली है.
कोर्ट ने दोषियों को सजा सुनाने के अतिरिक्त पीड़ितों को मुआवजा देने का आदेश भी दिया है. कोर्ट ने इन धमाकों में मारे गए लोगों के परिजनों को एक लाख रुपये का मुआवजा देने का आदेश दिया है. साथ ही गंभीर रूप से घायल हुए लोगों को पचास हजार तथा मामूली घायलों को 25 हजार रुपये देने को कहा है. बता दें कि अभियोजन पक्ष की तरफ से कोर्ट से सभी दोषियों को फांसी की सजा देने की मांग की गई थी. वहीं बचाव पक्ष ने कोर्ट से कम से कम सजा की अपील की थी.
49 आरोपियों को दोषी करार
गौरतलब है कि अहमदाबाद विस्फोट मामले में सत्र न्यायालय के न्यायाधीश एआर पटेल ने 08 फरवरी को फैसला सुनाते हुए 49 आरोपियों को दोषी करार दिया था. कोर्ट ने 77 में से 28 आरोपियों को बरी कर दिया था.
2008 में सीरियल बम ब्लास्ट
आपको बता दें कि अहमदाबाद में साल 2008 में सीरियल बम ब्लास्ट (serial bomb blast) हुए थे. इस घटना में लगभग 56 लोगों की मौत हुई थी, साथ ही 200 लोग घायल हो गए थे. यह 26 जुलाई 2008 को दिल दहला देने वाली घटना घटी थी. अहमदाबाद में 26 जुलाई 2008 को हुए 21 सीरियल ब्लास्ट ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया था. इन धमाकों की गूंज से सभी लोग स्तब्ध था. अहमदाबाद में 26 जुलाई 2008 को शाम 06 बजकर 45 मिनट पर पहला बम धमाका हुआ था. आपको बता दें कि ये धमाका मणिनगर में हुआ था.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation