भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण ने पूर्वोत्तर क्षेत्र में हवाईअड्डों के विकास और उन्नयन के लिए 3,400 करोड़ रुपये का आवंटन किया है. 2016-17 में इस क्षेत्र के हवाईअड्डों पर यात्रियों की कुल संख्या 68.04 लाख रही. पिछले साल इसमें 27.02% की वृद्धि दर्ज की गई है.
भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण ने असम के लिए 1,720 करोड़ रुपये, त्रिपुरा के लिए 525 करोड़ रुपये, मणिपुर के लिए 800 करोड़ रुपये, नागालैंड के लिए 42 करोड़ रुपये, अरुणाचल प्रदेश के लिए 211 करोड़ रुपये और मिजोरम के लिए 60 करोड़ रुपये आवंटित किए हैं.
पृष्ठभूमि:
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी हर मौके पर पिछड़े राज्यों के अधिक विकास पर जोर देते रहे हैं और उनका फोकस पूर्वोत्तर राज्यों के समेकित विकास पर रहता है. यही वजह है कि उन्होंने पूर्वोत्तर राज्यों के विकास के लिए अलग से एक डेडिकेटेड पूर्वोत्तर विकास मंत्रालय बना दिया. केंद्र सरकार के पूर्वोंत्तर के विकास पर फोकस करने की वजह से हर वर्ष हवाई यात्रा करने वाले यात्रियों की संख्या में भी बढ़ोतरी हो रही है.
भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण:
• भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण एक संगठन या प्राधिकरण है, जो कि भारत सरकार के नागर विमानन मंत्रालय के अंतर्गत कार्यरत है.
• यह भारत के 126 तथा 11 अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डों का अनुरक्षण, प्रबन्धन व विमान यातायात सेवा प्रदान करता है.
• इसका निगमित मुख्यालय राजीव गाँधी भवन, सफदरजंग विमानक्षेत्र, नई दिल्ली में स्थित है.
यह भी पढ़ें: श्रीनगर एवं रायपुर एयरपोर्ट को सर्वश्रेष्ठ एयरपोर्ट सम्मान
Comments
All Comments (0)
Join the conversation