अजायब सिंह भट्टी को 16 जून 2017 पंजाब विधानसभा का डिप्टी स्पीकर चुना गया. उन्हें सदन की कार्यवाही शुरू होने के बाद विधानसभा उपाध्यक्ष के चुनाव में चुना गया.
भट्टी पिछले तीन बार से लगातार चुनाव जीतकर विधानसभा पहुंचे हैं. कांग्रेस विधायक अजायब सिंह भट्टी के नाम का प्रस्ताव मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने किया था. मुख्यमंत्री द्वारा नाम प्रस्तावित करने के बाद उन्हें सर्वसम्मति से चुन लिया गया.
सत्ता पक्ष और विपक्ष के सदस्यों ने भट्टी को सदन चलाने में पूरे सहयोग का भरोसा दिलाया. भट्टी ने विधानसभा डिप्टी स्पीकर चुनने के लिए सभी सदस्यों का आभार जताया.
अजायब सिंह भट्टी:
• पैंसठ वर्षीय भट्टी ने वर्ष 2007 में कांग्रेस ज्वाइन की थी. वे बठिंडा के रहने वाले हैं.
• वे मलौत क्षेत्र से एमएलए हैं. उन्होंने यह सीट हाल ही में हुए विधानसभा चुनावों के दौरान जीती है.
• इससे पहले वे बठिंडा में भुचो नामक सीट पर भी 2007 और 2012 में चुनाव जीत चुके हैं.
• वे मुक्तसर और बठिंडा जिलों में अतिरिक्त डिप्टी कमिश्नर भी रह चुके हैं.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation