अजायब सिंह भट्टी पंजाब विधानसभा के डिप्टी स्पीकर चयनित

Jun 17, 2017, 10:52 IST

भट्टी पिछले तीन बार से लगातार चुनाव जीतकर विधानसभा पहुंचे हैं. कांग्रेस विधायक अजायब सिंह भट्टी के नाम का प्रस्‍ताव मुख्‍यमंत्री कैप्‍टन अमरिंदर सिंह ने किया था.

अजायब सिंह भट्टी को 16 जून 2017 पंजाब विधानसभा का डिप्टी स्पीकर चुना गया. उन्हें सदन की कार्यवाही शुरू होने के बाद विधानसभा उपाध्यक्ष के चुनाव में चुना गया.

भट्टी पिछले तीन बार से लगातार चुनाव जीतकर विधानसभा पहुंचे हैं. कांग्रेस विधायक अजायब सिंह भट्टी के नाम का प्रस्ताव मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने किया था. मुख्यमंत्री द्वारा नाम प्रस्तावित करने के बाद उन्हें सर्वसम्मति से चुन लिया गया.

सत्ता पक्ष और विपक्ष के सदस्यों ने भट्टी को सदन चलाने में पूरे सहयोग का भरोसा दिलाया. भट्टी ने विधानसभा डिप्टी स्पीकर चुनने के लिए सभी सदस्यों का आभार जताया.

CA eBook

अजायब सिंह भट्टी:

•    पैंसठ वर्षीय भट्टी ने वर्ष 2007 में कांग्रेस ज्वाइन की थी. वे बठिंडा के रहने वाले हैं.

•    वे मलौत क्षेत्र से एमएलए हैं. उन्होंने यह सीट हाल ही में हुए विधानसभा चुनावों के दौरान जीती है.

•    इससे पहले वे बठिंडा में भुचो नामक सीट पर भी 2007 और 2012 में चुनाव जीत चुके हैं.

•    वे मुक्तसर और बठिंडा जिलों में अतिरिक्त डिप्टी कमिश्नर भी रह चुके हैं.

 

Gorky Bakshi is a content writer with 9 years of experience in education in digital and print media. He is a post-graduate in Mass Communication
... Read More

यूपीएससी, एसएससी, बैंकिंग, रेलवे, डिफेन्स और प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए नवीनतम दैनिक, साप्ताहिक और मासिक करेंट अफेयर्स और अपडेटेड जीके हिंदी में यहां देख और पढ़ सकते है! जागरण जोश करेंट अफेयर्स ऐप डाउनलोड करें!

एग्जाम की तैयारी के लिए ऐप पर वीकली टेस्ट लें और दूसरों के साथ प्रतिस्पर्धा करें। डाउनलोड करें करेंट अफेयर्स ऐप

AndroidIOS

Trending

Latest Education News